Site icon Hindi Dynamite News

Dehradun News: रक्तदान शिविर में महिलाओं और बालिकाओं ने बढ़-चढ़ कर लिया हिस्सा

जनपद के डोईवाला में आयोजित रक्तदान शिविर महिलाओं और बालिकाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया जिसमें 120 रक्तदानियों ने अपने रक्त का दान दिया
Post Published By: Jay Chauhan
Published:
Dehradun News: रक्तदान शिविर में महिलाओं और बालिकाओं ने बढ़-चढ़ कर लिया हिस्सा

देहरादून: डोईवाला में रविवार को आयोजित रक्तदान शिविर में महिलाओं और बालिकाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।  शिविर में 120 लोगों ने किया रक्तदान किया।

जानकारी के अनुसार डोईवाला संत निरंकारी मिशन चैरिटेबल फाउंडेशन की ओर से रविवार को चांदमारी डोईवाला निरंकारी भवन में शैक्षिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया था जिसमें 120 रक्तदानियों ने अपने रक्त का दान दिया। कहा गया कि रक्त का कोई विकल्प नहीं है। रक्त केवल मानव शरीर में ही उत्पन्न होता है।

रविवार को आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी और मुख्यमंत्री के मीडिया कोऑर्डिनेटर हरीश कोठारी ने रिबन काटकर किया।

 

 

उन्होंने कहा कि वर्तमान में रक्तदाता ही असली हीरो हैं, जो रक्तदान कर जरूरतमंद लोगों का जीवन बचाते हैं।

संत निरंकारी मिशन की ओर से मसूरी जॉन इंचार्ज हरभजन सिंह की हजूरी में श्रद्धालुओं और सेवादारों ने रक्तदान किया।

उन्होंने कहा कि रक्त नालियों में नहीं नाड़ियों में  बहाना चाहिए। इस संदेश के साथ लोगों ने रक्तदान करने का संकल्प भी लिया।

इस दौरान ब्रांच मुखी गोपाल, गुरु सेवा दल इंचार्ज संदीप, विकास मिश्रा, राकेश, भावना, रंजीत,सभासद अमित कुमार,राजकुमार, ईशा, रेनू, आदि तमाम लोग व सेवादार मौजूद रहे।

Exit mobile version