Site icon Hindi Dynamite News

Dehradun Crime News: मजदूरों ने रिटायर्ड सैनिक से ऐसे हड़पे 10 लाख रुपए

देहरादून के पटेलनगर थाना क्षेत्र में मजदूरों ने बहन की शादी का झांसा देकर सोने के बदले पीतल का बिस्किट देकर एक रिटायर्ड सैनिक से लाखों की ठगी कर ली।
Post Published By: Jay Chauhan
Published:
Dehradun Crime News: मजदूरों ने रिटायर्ड सैनिक से ऐसे हड़पे 10 लाख रुपए

Dehradun: देहरादून के पटेलनगर थाना क्षेत्र में गुरुवार को रिटायर्ड सैनिक को झांसे में लेकर लाखों की धोखाधड़ी का बड़ा मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ठगी के शिकार शख्स की पहचान पटेलनगर थाना क्षेत्र के आरकेडिया ग्रांट बडोवाला निवासी सूरज नाथ गौतम (68) के रूप में हुई है। वह भारतीय सेना से सेवानिवृत्त सैनिक हैं।

पीड़ित ने बताया कि करीब डेढ़ साल पहले उनके पास गांव ढकरवा, नीगासन जिला लखीमपुर निवासी मुन्ना उर्फ जिब्राईल और मजला उर्फ अकील बर अली मजदूरी करने आये थे और उन्होेंने किराये का मकान दिलाने का आग्रह किया था।

पीड़ित ने बताई आपबीती

पीड़ित बुजुर्ग ने बताया कि उन्होंने उनसे साफ-सफाई और निर्माण कार्य भी करवाया। वे दोनों शिमला बाईपास रोड स्थित झीवारेड़ी गांव के एक घर में अन्य कई लेबरों के साथ रहने लगे। बीच-बीच में अक्सर वह दोनों सैनिक से काम के संबंध में मिलते थे और स्वयं को गरीब व ईमानदार होने का दिखावा करते थे।

इस बीच जुलाई के आसपास लेबरों ने सैनिक के पास पहुंचकर अपने परिवार में बहन का विवाह होने की बात बताई और 15 लाख रुपये मांगे। लेकिन उन्होंने बिना गारंटी के रुपये देने से इंकार कर दिया।

Pharma Scam: देहरादून में नकली दवाओं का बड़ा खुलासा, चार फार्मा कंपनी के मालिक गिरफ्तार

इस पर लेबरों ने कहा कि लखीमपुर में उनके चाचा के पास सोने का सामान है, जिसे वह गिरवी रखने को तैयार हैं। काफी आग्रह के बाद सैनिक ने सोना मंगाने और उसकी जांच कराकर रुपये की देने बात कही लेकिन लेबरों ने बहानेबाजी करते हुए कहा कि चाचा यहां सोने का सामान लाने को तैयार नही हैं।

वह कह रहे हैं कि सोना चाहिए तो लखीमपुर आओ। उनके काफी आग्रह करने के बाद सैनिक आईएसबीटी से बस में सवार होकर लखीमपुर स्थित उनके गांव पहुंचे। जहां वह दोनों उन्हें लेने आए और अपने चाचा राम भरोसे उर्फ गोवरे से मिलवाया।

चाचा ने सोने के बिस्कुट दिखाये और उनमें से एक टुकड़ा काट कर अपने सुनार से शुद्धता की जांच कराई। इसके बाद सैनिक बिस्कुट लेकर देहरादून आ गये और 19 जुलाई को 10.20 लाख रुपये लेकर लेबरों को देने दोबारा उनके उनके गांव गये। लेकिन वहां पहुंचने पर वहां का नजारा कुछ और ही था।

देहरादून में देह व्यापार रैकेट का पर्दाफाश, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की बड़ी कार्रवाई से हड़कंप

लेबर और उनके साथियों ने सैनिक के 10.20 लाख रुपये छीनकर जान से मारने धमकी दी। वह अपनी जान बचाकर किसी तरह से वहां से देहरादून पहुंचे। पीड़ित ने देहरादून पहुंचकर पुलिस को अपनी आपबीती बतायी।

प्रभारी निरीक्षक चंद्रभान सिंह अधिकारी ने बताया कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

Exit mobile version