Site icon Hindi Dynamite News

Dehradun Crime: 7 महीने की गर्भवती निकली नाबालिग, तबीयत बिगड़ने पर हुआ बड़ा खुलासा

उत्तराखंड़ के हरिद्वार से सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Poonam Rajput
Published:
Dehradun Crime: 7 महीने की गर्भवती निकली नाबालिग, तबीयत बिगड़ने पर हुआ बड़ा खुलासा

उत्तराखंड: उत्तराखंड़ के देहरादूर की  शांत वादियों से शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। देहरादून में किशोरी के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें मामले का खुलासा तब हुआ जब बच्ची की अचानक तबियत बिगड़ी। अस्पताल ले जाने पर पता चला कि किशोरी सात महीने की गर्भवती है।

बच्ची की तबियत बिगड़ने पर हुआ खुलासा

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, महिला ने देहरादून के गढ़ी कैंट थाना क्षेत्र में 26 मई को तहरीर दी। जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी नाबालिग भतीजी ने पेट दर्द होने की शिकायत की थी। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची सात महीने की गर्भवती है। ये सुन उनके होश उड़ गए

बहला-फुसलाकर बनाए संबंध

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, बच्ची से जब इस बारे में बात की तो उसने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि चमोली जिले के पल्ला गांव निवासी मोहित नाम के युवक ने उसे बहला-फुसलाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। उसकी गर्भावस्था के लिए भी वही जिम्मेदार है

दुष्कर्म का आरोपी अरेस्ट

थाना गढ़ी कैंट, देहरादून में एक गंभीर मामले को लेकर तत्काल जीरो एफआईआर दर्ज की गई थी। चूंकि आरोपी मोहित और घटना का संभावित क्षेत्र जोशीमठ और चमोली के अंतर्गत आता था, इसलिए यह मामला आगे की कार्रवाई के लिए 27 मई को ऑनलाइन माध्यम से जोशीमठ थाने को स्थानांतरित कर दिया गया।

मामले की छानबीन शुरू

जोशीमठ पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मामले की छानबीन शुरू की और आरोपी की तलाश में जुट गई। छानबीन के दौरान पुलिस को पुख्ता सुराग मिले, जिसके आधार पर बीते बुधवार को मोहित को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रारंभिक पूछताछ में कई अहम जानकारियां सामने आई हैं, जिन्हें आगे की जांच में शामिल किया जा रहा है। आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया जारी है।

मामले की जांच अभी भी जारी

पुलिस ने स्पष्ट किया है कि ऐसी किसी भी आपराधिक गतिविधि को बख्शा नहीं जाएगा और आरोपी को सख्त सजा दिलाने के लिए हर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। मामले की जांच अभी भी जारी है।

Exit mobile version