Site icon Hindi Dynamite News

Crime in Nainital: नैनीताल पुलिस का नशे पर वार, 2 शराब तस्कर गिरफ्तार

उत्तराखंड के नैनीताल में शराब तस्करों के खिलाफ पुलिस एक्शन मोड में है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Jay Chauhan
Published:
Crime in Nainital: नैनीताल पुलिस का नशे पर वार, 2 शराब तस्कर गिरफ्तार

नैनीताल: जनपद के लालकुआं में पुलिस अपराधियों की धरपकड़ कर रही है। पुलिस ने दो शराब तश्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 200 पाउच कच्ची शराब और एक स्कूटी को बरामद किया है। पुलिस ने दोनों तस्करों को स्कूटी से तस्करी का माल ले जाते गिरफ्तार किया।

नैनीताल के एसएसपी द्वारा “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025” के अंतर्गत युवाओं को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से जनपद में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत सभी थाना प्रभारी को कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं जिसके तहत यह कार्रवाई की गई।

इसी क्रम में श्री प्रकाश चंद्र एसपी सिटी हल्द्वानी के दिशा निर्देशन, श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल क्षेत्राधिकारी लालकुआं के पर्यवेक्षण में श्री दिनेश फर्त्याल प्रभारी निरीक्षक लालकुआं के कुशल नेतृत्व में थाना लालकुआं पुलिस द्वारा क्षेत्र में अवैध शराब के विरुद्ध चलाये अभियान के तहत दिनांक 19/06/2025 को थाना लालकुआँ पुलिस द्वारा चलाए गए संदिग्ध व्यक्ति चेकिंग अभियान के दृष्टिगत अलग अलग स्थानो से क्रमशः हेड कांस्टेबल पूरन सिंह रायपा के हमराह पुलिस बल शामिल थे।

मादक पदार्थ की बरामदगी चैकिंग कार्यवाही के दौरान आरोपी जसपाल सिंह पुत्र प्रेम सिंह निवासी बिंदु खेड़ा थाना रुद्रपुर उधम सिंह नगर को डार्बी फील्ड टांडा जाने वाले रास्ते से बिना नंबर स्कूटी से गिरफ्तार किया गया। उसके पास एक प्लास्टिक की कट्टे के अंदर 110 पाउच कच्ची शराब बरामद की गई।

वहीं दूसरे अभियुक्त हरजीत सिंह पुत्र कृपाल सिंह निवासी ग्राम रायपुर थाना रुद्रपुर उधमसिंहनगर को डार्बी ग्राउंड के पास कच्ची सड़क से गिरफ्तार किया गया जो एक प्लास्टिक के कट्टे में 90 पाउच कच्ची शराब को बेचने के लिए ले जा रहा था।

गिरफ्तार तस्करों के खिलाफ कोतवाली लालकुआं में आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तारी टीम में हेड कांस्टेबल पूरन सिंह रायपा, कांस्टेबल आनंदपुरी और कानि0 तरुण मेहता शामिल थे।

Exit mobile version