हल्द्वानी के राजपुरा क्षेत्र में रेलवे क्रासिंग के पास पुरानी रंजिश के चलते मजदूर पर दिनदहाड़े हमला हुआ। लाठी-डंडों और रॉड से की गई मारपीट में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

रेलवे क्रासिंग पर मजदूर को पीटकर अधमरा छोड़ा
Nainital: नैनीताल जिले के हल्द्वानी में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हो चुके हैं कि अब दिनदहाड़े भी खून बहाने से नहीं चूक रहे। राजपुरा क्षेत्र में रेलवे क्रासिंग के पास उस वक्त सनसनी फैल गई, जब पुरानी दुश्मनी के चलते एक मजदूर पर करीब 10 लोगों ने मिलकर जानलेवा हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले में मजदूर को लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से बेरहमी से पीटा गया। हमलावर उसे लहूलुहान और अधमरी हालत में सड़क पर छोड़कर फरार हो गए। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
काम पर जाते वक्त घात लगाकर वार
जानकारी के अनुसार जवाहर नगर निवासी अली वारिस ने बताया कि उनका भाई हुसैन वारिस रोज की तरह सुबह काम के लिए निकला था। करीब नौ बजे हुसैन प्रेम सिनेमा के पास गोलछा कंपाउंड स्थित रेलवे फाटक पर पहुंचा, तभी रेलवे क्रासिंग बंद हो गई। इसी दौरान दो युवक अपने कई साथियों के साथ वहां पहुंचे और पुरानी रंजिश को लेकर अचानक हुसैन पर टूट पड़े। हमला इतना अचानक था कि हुसैन को संभलने तक का मौका नहीं मिला।
बचाने आए साथियों को भी बनाया निशाना
हुसैन के साथ मौजूद दानिश और मेहरबान ने जब उसे बचाने की कोशिश की, तो हमलावरों ने उन दोनों को भी नहीं बख्शा। हथियारबंद भीड़ ने तीनों युवकों को घेरकर बेरहमी से पीटा। लाठी, डंडे और लोहे की रॉड से किए गए ताबड़तोड़ वारों में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए और मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़े।
बेहोशी की हालत में मिले, हायर सेंटर रेफर
अली वारिस ने बताया कि सूचना मिलने पर जब वह घटनास्थल पर पहुंचे, तो तीनों युवक जमीन पर बेसुध पड़े थे। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तुरंत बेस अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने तीनों की हालत गंभीर बताते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि हुसैन के सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आई हैं, जबकि दानिश और मेहरबान को भी कई जगह गहरी चोटें लगी हैं।
पहले से मिल रही थी धमकियां
पीड़ित पक्ष का आरोप है कि हमलावर पहले भी उनके परिवार को धमकाते रहे हैं। लाइसेंसी हथियार दिखाकर जान से मारने की धमकी तक दी जा चुकी है। इस बार की पूरी घटना आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गई है, जो जांच में अहम सबूत साबित हो सकती है।
पुलिस ने शुरू की जांच
हल्द्वानी कोतवाल विजय मेहता ने बताया कि घायलों के परिजनों की तहरीर मिल चुकी है। पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए आरोपितों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है और पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है।