Nainital: उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के विलासपुर क्षेत्र और उत्तराखण्ड के उधमसिंहनगर जिले के किच्छा इलाके में बर्ड फ्लू यानी एच 5 एन 1 एवियन इन्फ्लुएंजा वायरस के मामले सामने आने के बाद नैनीताल जिले में सतर्कता बढ़ा दी गई है। प्रशासन ने इसे गंभीरता से लेते हुए एहतियाती कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। आदेश जारी कर दिया गया है कि अगले एक सप्ताह तक रामपुर और उधमसिंहनगर से मुर्गी, पक्षियों का मांस और अंडे नैनीताल जिले में नहीं लाए जा सकेंगे।
बर्ड फ्लू के मामले प्रकाश में आने से स्वास्थ्य विभाग और पशुपालन विभाग पूरी तरह अलर्ट हो गए हैं। अधिकारियों ने साफ कर दिया है कि अभी यह रोक अस्थायी तौर पर सात दिन के लिए लगाई गई है, ताकि संक्रमण के फैलने की आशंका को रोका जा सके। इस दौरान जिले की सीमाओं पर आने-जाने वाले वाहनों की सघन निगरानी होगी। खासतौर पर पोल्ट्री उत्पादों को ले जाने वाले वाहनों की जांच की जाएगी।
आदेश के अनुसार यदि किसी को भी पक्षी या पोल्ट्री उत्पाद ले जाने की आवश्यकता होगी तो उन्हें पशु चिकित्साधिकारी से स्क्रीनिंग करानी होगी। स्क्रीनिंग के बाद ही प्रमाणपत्र जारी किया जाएगा और उसी प्रमाणपत्र के आधार पर केवल असंक्रमित क्षेत्रों से उत्पादों का परिवहन संभव हो सकेगा। इसके बिना किसी भी तरह का माल जिले में प्रवेश नहीं कर पाएगा।
प्रशासन ने अपील की है कि लोग अफवाहों से बचें और पूरी तरह सावधानी बरतें। फिलहाल जिले में किसी तरह का खतरा नहीं है लेकिन सतर्कता और रोकथाम ही संक्रमण पर नियंत्रण का सबसे बड़ा उपाय है। स्वास्थ्य विभाग की टीमों को निर्देश दिए गए हैं कि वे लगातार निगरानी करें और किसी भी संदिग्ध स्थिति में तुरंत कार्रवाई करें।
इस फैसले के बाद बाजारों में भी निगरानी बढ़ाई जाएगी। पोल्ट्री कारोबारियों से कहा गया है कि वे नियमों का पालन करें और बिना जांचे किसी भी उत्पाद को जिले में न बेचें। प्रशासन ने साफ कहा है कि यह कदम केवल जनहित और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है।