Site icon Hindi Dynamite News

शोले के वीरू बने युवक; पानी की टंकी को बनाया सेल्फी प्वाइंट, जिम्मेदार बोले- सफाई के लिए चढ़े थे कर्मचारी

हरदोई के पिहानी कस्बे में युवक जल निगम की ऊंची पानी की टंकी पर चढ़कर सेल्फी ले रहे हैं। सुरक्षा व्यवस्था नदारद, बड़ा हादसा होने की आशंका है। यहां पढ़ें पूरी खबर
Post Published By: Tanya Chand
Published:
शोले के वीरू बने युवक; पानी की टंकी को बनाया सेल्फी प्वाइंट, जिम्मेदार बोले- सफाई के लिए चढ़े थे कर्मचारी

Hardoi: सेल्फी का बढ़ता क्रेज युवाओं के लिए खतरनाक होता जा रहा है। कई बार सेल्फी के चक्कर में लोग जान को जोखिम में डालने का काम करते हैं। ऐसा ही एक मामला हरदोई में पिहानी कस्बे के नागर मोहल्ले में सामने आया है, जहां कुछ युवाओं ने जल निगम की ऊंची पानी की टंकी को सेल्फी प्वाइंट बना लिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के मुताबिक यहां शाम होते ही बड़ी संख्या में युवा और किशोर टंकी पर चढ़कर ऊंचाई से सेल्फी लेते नजर आते हैं, जो कि जानलेवा साबित हो सकता है। लेकिन सवाल यह उठता है कि क्या नगर पालिका या पुलिस प्रशाशन की नजर इन तक कभी नहीं पहुंचती है। वहीं जिम्मेदार इसे रूटीन सफाई के लिए चढ़े कर्मचारी बता रहे हैं।

हो सकता है बड़ा हादसा
बता दें कि पानी की टंकी पर चढ़कर सेल्फी लेने के मामले को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि पानी की टंकी की ऊंचाई काफी अधिक है और यदि किसी का पैर फिसल जाए, तो गंभीर हादसा भी हो सकता है। वहीं यह लापरवाही युवाओं की जान पर भारी पड़ सकती है।

नगर पालिका की घोर लापरवाहीः स्थानीय लोग
वहीं स्थानीय लोगों ने इसे नगर पालिका की घोर लापरवाही बताया है। लोगों का कहना है कि पानी की टंकी के आसपास कोई सुरक्षाकर्मी या निगरानी करने वाला कर्मचारी मौजूद नहीं होता, जिससे वहां आने वाले युवाओं को रोकने वाला कोई नहीं है।

मामले पर जल निगम का बयान

मामले को लेकर जब जल निगम के कर्मचारी सतीश से बात की गई तो उन्होंने दावा किया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में जो लोग दिखाई दे रहे हैं, वे सफाईकर्मी थे। हालांकि स्थानीय लोग इस दावे से संतुष्ट नहीं हैं। उनका कहना है कि यह एक बहाना है और असल में अधिकारी लापरवाही छुपाने की कोशिश कर रहे हैं।

वहीं, नगर पालिका प्रशासन की ओर से अभी तक कोई स्पष्ट प्रतिक्रिया नहीं आई है। लोगों का कहना है कि यदि समय रहते कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो यह टंकी भविष्य में किसी गंभीर हादसे का कारण बन सकती है। युवाओं में बढ़ती सोशल मीडिया की दीवानगी और प्रशासन की निष्क्रियता मिलकर एक गंभीर खतरे को जन्म दे रहे हैं। ऐसी लापरवाहियों पर तत्काल अंकुश लगाना जरूरी है ताकि कोई अनहोनी न हो।

Exit mobile version