बलरामपुर में युवक-युवती कर रहे स्मैक का धंधा, पुलिस ने 5 लाख के माल के साथ 4 को दबोचा

बलरामपुर में देहात पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कार से 49.15 ग्राम स्मैक बरामद की है। तीन युवक और एक महिला गिरफ्तार किए गए हैं। पुलिस अब पूरे नेटवर्क की जांच में जुटी है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 8 January 2026, 11:58 PM IST

Balrampur: नशे का कारोबार अब सिर्फ गलियों तक सीमित नहीं रह गया है, बल्कि कारों में छिपाकर शहर-दर-शहर फैलाया जा रहा है। लेकिन इस बार तस्करों की चालाकी देहात पुलिस के आगे फेल हो गई। बलरामपुर में नशीले पदार्थों के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत पुलिस ने एक ऐसी खेप पकड़ी है, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लाखों रुपये बताई जा रही है। इस कार्रवाई से नशे के कारोबार से जुड़े लोगों में हड़कंप मच गया है।

मुखबिर की सूचना पर पुलिस अलर्ट

थाना कोतवाली देहात पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि बहराइच की ओर से एक सफेद स्विफ्ट डिजायर कार में नशीले पदार्थों की खेप बलरामपुर लाई जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम सक्रिय हो गई और संभावित रास्तों पर निगरानी बढ़ा दी गई।

सेखुईया तिराहा पर घेराबंदी

पुलिस टीम ने सेखुईया तिराहा के पास घेराबंदी कर संदिग्ध वाहन की चेकिंग शुरू की। कुछ ही देर में मुखबिर द्वारा बताए गए नंबर की स्विफ्ट डिजायर कार यूपी32 एचएफ 6075 वहां पहुंची। पुलिस ने कार को रोककर जब तलाशी ली तो वाहन के अंदर छिपाकर रखी गई 49.15 ग्राम स्मैक बरामद हुई। इसके साथ ही स्मैक तौलने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा भी मिला।

चार आरोपी गिरफ्तार, महिला भी शामिल

पुलिस ने मौके से तीन युवकों और एक महिला को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान बहराइच जनपद के दरगाह शरीफ थाना क्षेत्र निवासी अमन, मोहम्मद अहमद, वसीम और सबा परवीन के रूप में हुई है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे बहराइच से स्मैक लाकर बलरामपुर के अलग-अलग इलाकों में ऊंचे दामों पर बेचने की तैयारी में थे।

एनडीपीएस एक्ट में कार्रवाई, जेल भेजे गए आरोपी

प्रभारी निरीक्षक गिरिजेश तिवारी ने बताया कि बरामद स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 5 लाख रुपये आंकी गई है। चारों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है। पुलिस अब इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों और नेटवर्क की भी गहनता से जांच कर रही है।

नशे के खिलाफ जारी रहेगा अभियान

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जिले में नशीले पदार्थों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। युवाओं को नशे की गिरफ्त में धकेलने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

Location : 
  • Balrampur

Published : 
  • 8 January 2026, 11:58 PM IST