गोरखपुर: 15 अक्टूबर को दीपावली के पावन अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार ने मातृशक्ति को सम्मानित करते हुए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को दो मुफ्त गैस सिलेंडर रिफिल की सब्सिडी का बड़ा तोहफा दिया है। बुधवार को गोरखपुर के विकास भवन सभागार में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में यह सौगात प्रदान की गई। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ से वर्चुअल माध्यम से जुड़े और लाभार्थियों को संबोधित किया।
दो गैस सिलेंडरों की सब्सिडी
जानकारी के मुताबिक, कार्यक्रम में विधायक ग्रामीण विपिन कुमार सिंह ने 105 लाभार्थी महिलाओं को दो गैस सिलेंडरों की सब्सिडी का चेक वितरित किया। इस अवसर पर एडीएम वित्त विनीत कुमार सिंह, परियोजना निदेशक दीपक सिंह, डीएसओ रामेंद्र प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री ने अपने वर्चुअल संबोधन में कहा, “प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना ने देश की महिलाओं को धुएं से मुक्ति और स्वाभिमान से जीने की नई राह दी है। दीपावली पर हमारा लक्ष्य है कि कोई भी बहन अंधेरे में न रहे, हर घर उजाले से जगमगाए।
लाभार्थियों को इस योजना का लाभ
उत्तर प्रदेश सरकार के निर्णय के तहत, गोरखपुर जनपद के 2.93 लाख उज्ज्वला लाभार्थियों को इस योजना का लाभ मिलेगा। एक गैस सिलेंडर की कीमत 915 निर्धारित की गई है, जिसमें 359 केंद्र सरकार और 556 राज्य सरकार वहन करेगी।
यह पूरी राशि आधार आधारित भुगतान प्रणाली के जरिए लाभार्थियों के बैंक खातों में सीधे हस्तांतरित होगी। लाभार्थियों को पहले नकद भुगतान कर सिलेंडर लेना होगा, जिसके बाद सब्सिडी की राशि उनके खाते में जमा हो जाएगी।
गोरखपुर में बाइक पर बेच रहा था मिलावटी पनीर, खाद्य सुरक्षा अधिकारियों से भिड़ा
उज्ज्वला योजना का अगला चरण
कार्यक्रम में अधिकारियों ने बताया कि उज्ज्वला योजना का अगला चरण, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 3.0, जल्द शुरू होने जा रहा है। इसके तहत पात्र परिवार, जिन्हें अभी तक गैस कनेक्शन और चूल्हा नहीं मिला, अपने निकटतम गैस एजेंसी पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
पात्रता में अनुसूचित जाति, जनजाति, अति पिछड़ा वर्ग, अंत्योदय अन्न योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लाभार्थी, चाय व पूर्व चाय बागान जनजातियां, वनवासी और गरीब परिवार शामिल हैं। आवेदक वयस्क महिला (18 वर्ष से अधिक) होनी चाहिए और परिवार में कोई अन्य एलपीजी कनेक्शन नहीं होना चाहिए।
गोरखपुर में हंगामा, भाजपा नेता पर हमला; इसपर हुआ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज
यह योजना न केवल महिलाओं को सशक्त बना रही है, बल्कि स्वच्छ ईंधन के उपयोग को बढ़ावा देकर पर्यावरण संरक्षण में भी योगदान दे रही है। गोरखपुर की लाभार्थी महिलाओं ने इस पहल की सराहना करते हुए सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया। यह कदम दीपावली को और भी उज्ज्वल बनाने का एक प्रयास है, जो मातृशक्ति के सम्मान और उनके जीवन को सुगम बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।