गोरखपुर में मिशन शक्ति के तहत महिलाओं को सम्मान; सीडीओ ने विकास कार्यों का लिया जायजा

मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) शाश्वत त्रिपुरारी ने ब्लॉक परिसर का दौरा कर विकास कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और ग्राम पंचायत हरपुर में आयोजित चौपाल की अध्यक्षता की। चौपाल में ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं खुलकर रखीं, जिनमें सड़क मरम्मत, पेयजल आपूर्ति, बिजली कटौती, आवास योजनाओं में पारदर्शिता और राजस्व संबंधी मुद्दे प्रमुख थे।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 27 September 2025, 2:06 PM IST

Gorakhpur: गोरखपुर विकास खंड उरुवा में शनिवार को मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) शाश्वत त्रिपुरारी ने ब्लॉक परिसर का दौरा कर विकास कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और ग्राम पंचायत हरपुर में आयोजित चौपाल की अध्यक्षता की। चौपाल में ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं खुलकर रखीं, जिनमें सड़क मरम्मत, पेयजल आपूर्ति, बिजली कटौती, आवास योजनाओं में पारदर्शिता और राजस्व संबंधी मुद्दे प्रमुख थे। सीडीओ ने कई शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया और संबंधित विभागों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।

चौपाल में ग्रामीणों ने भूमि विवादों पर विशेष ध्यान देने की मांग की। इस पर सीडीओ ने लेखपाल और एसडीएम गोला को सतर्कता बरतते हुए शीघ्र समाधान सुनिश्चित करने का आदेश दिया। एक ग्रामीण ने कहा, "पहली बार हमारी समस्याएं मौके पर सुनी गईं, जिससे हमें भरोसा हुआ कि समाधान होगा।" ग्रामीणों की इस प्रतिक्रिया ने प्रशासन के प्रति विश्वास को और मजबूत किया।
सीडीओ शाश्वत त्रिपुरारी ने "समर्थ उत्तर प्रदेश" और "फैमिली आईडी" योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और खंड विकास अधिकारी को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने जोर दिया कि शासन की योजनाओं का लाभ सीधे ग्रामीणों तक पहुंचना चाहिए। पारदर्शिता, समयबद्धता और गुणवत्ता को प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए उन्होंने अधिकारियों को कर्तव्यों का पालन करने की हिदायत दी।

मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं और बालिकाओं के सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, समूह सखियों, आशा बहुओं और एएनएम को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही, आंगनबाड़ी भवन पर बेहतर कार्य करने वाले ग्राम सचिव और ग्राम प्रधान को भी पुरस्कृत किया गया।
सीडीओ ने कहा, "शासन की मंशा है कि हर योजना का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। इसके लिए प्रशासन पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।"

इस दौरे और चौपाल ने न केवल ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने का मंच प्रदान किया, बल्कि विकास कार्यों में पारदर्शिता और जवाबदेही को भी बढ़ावा दिया। ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए प्रशासन के प्रति अपनी संतुष्टि जाहिर की।
यह आयोजन विकास खंड उरुवा में प्रशासनिक सक्रियता और ग्रामीण विकास के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता का एक जीवंत उदाहरण रहा।

 

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 27 September 2025, 2:06 PM IST