Site icon Hindi Dynamite News

बागपत में अजीबोगरीब मामला: बीवी को बर्गर नहीं मिला तो काट ली हाथ की नस, फिर अफसरों के सामने जाकर किया ड्रामा

आपने अभी इस सुना होगा कि अगर बच्चों को बर्गर ना मिले तो रोने लगते है, लेकिन कभी यह नहीं सुना होगा कि अगर बीवी को बर्गर नहीं मिले तो उसने अपने पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की खास रिपोर्ट
Post Published By: Mayank Tawer
Published:
बागपत में अजीबोगरीब मामला: बीवी को बर्गर नहीं मिला तो काट ली हाथ की नस, फिर अफसरों के सामने जाकर किया ड्रामा

बागपत: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक विवाहिता ने केवल बर्गर न मिलने पर अपने हाथ पर चाकू से वार कर आत्महत्या का प्रयास किया। घटना शनिवार को बागपत कोतवाली क्षेत्र के निवाड़ा गांव में हुई। जहां ताहिरा नाम की महिला ने यह भयानक कदम उठाया। इस मामले में 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी। यह मामला इसलिए हैरान भरा है, क्योंकि मामला बर्गर से जुड़ा हुआ है।

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, ताहिरा के पति नदीम ने पांच बर्गर खरीदे थे। जिन्हें उसने अपने ससुराल पक्ष को दे दिया। ताहिरा को बर्गर नहीं मिला, जिससे वह नाराज हो गई और पति से झगड़ने लगी। गुस्से में आकर ताहिरा ने चाकू से अपना हाथ काट लिया।

समाधान दिवस में बेहोश

खुद को घायल करने के बाद ताहिरा जिले के संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंची, जहां वह अधिकारियों के सामने बेहोश होकर गिर पड़ी। अधिकारियों ने तुरंत एंबुलेंस बुलाकर महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) भिजवाया।

मायके और ससुराल पक्ष के बीच नोकझोंक

समाधान दिवस में लहूलुहान महिला के बेहोश होकर गिरने से अफरा-तफरी मच गई। ताहिरा के मायके और ससुराल पक्ष के बीच जमकर नोकझोंक भी हुई। पुलिस ने हस्तक्षेप कर मामला शांत कराया। ताहिरा की तहरीर पर पुलिस ने पति नदीम सहित छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

इन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

ताहिरा ने अपनी तहरीर में आरोप लगाया है कि उसका देवर नसीम अक्सर घर आकर गाली-गलौज करता है। जब उसने विरोध किया तो ससुराल पक्ष के लोगों ने मिलकर उस पर लाठी-डंडों और चाकू से हमला कर दिया। उसकी चीख-पुकार सुनकर पड़ोसियों ने आकर उसे बचाया। एफआईआर में पति नदीम, देवर नसीम, आमिर, साकिर, मरियम और आइसा के नाम शामिल हैं।

पुलिस का बयान

कोतवाली प्रभारी डीके त्यागी ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में बर्गर को लेकर विवाद की बात सामने आई है। साथ ही विवाहिता के खुद से हाथ काटने की वीडियो भी पुलिस को प्राप्त हुई है। मामले में आगे की कार्रवाई जांच रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी।

Exit mobile version