क्या करोगे उस लड़के से नाराजगी का, जब वो ही नहीं रहेगा; मेरठ में 14 साल का लड़का फांसी पर झूल गया

मेरठ के शास्त्री नगर सेक्टर-3 में गणतंत्र दिवस पर 14 वर्षीय बच्चे ने मां के डाटने पर अपनी जिंदगी का अंत कर दिया। मोहल्ला अभी भी सदमे में है और परिवार टूट चुका है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 29 January 2026, 2:01 AM IST

Meerut: मेरठ के शास्त्री नगर सेक्टर-3 में गणतंत्र दिवस के दिन एक दर्दनाक घटना ने पूरे मोहल्ले को स्तब्ध कर दिया। 14 वर्षीय अनंत उर्फ अंतु ने अपनी मां के डाटने के बाद फांसी लगाकर दुनिया छोड़ दी। विनय चौहान जो अपने बेटे को इंजीनियर बनते देखना चाहते थे, अब सदमे में हैं।

क्या हुआ था उस दिन

26 जनवरी की सुबह अनंत के पिता विनय ड्राइविंग पर गए हुए थे और बेटी काव्यांजलि स्कूल चली गई थी। घर पर मां रीनु, दादा बिजेंद्र और अनंत उर्फ अंतु रह गए। पड़ोसी दोस्त दीपांशु के साथ खेलकर घर लौटा अंतु, लेकिन मां की डांट से नाराज हो गया।

हाल ही में पतंग उड़ाने की वजह से मां ने नाराजगी जताई थी। अंतु ने दो दिन लगातार पतंग उड़ाई थी और तीसरे दिन दोस्तों के साथ खेलने की योजना बनाई। मां ने मना किया तो अंतु सीधे घर की दूसरी मंजिल पर चला गया। चाची और बहन ने मनाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना।

दोस्त की मदद भी काम नहीं आई

कुछ देर बाद दोस्त दीपांशु भी मदद के लिए आया। जैसे ही वह अंतु के पास गया। तेज़ी से लौट आया और बोला- “आंटी, देखो अंतु ने क्या कर लिया।” तब तक अंतु फंदे के सहारे लटका हुआ था।

अस्पताल में परिवार का दर्द

पड़ोसियों की मदद से अंतु को पास के डॉ. अशोक गर्ग के क्लीनिक और फिर लोकप्रिय अस्पताल ले जाया गया। पिता विनय अस्पताल पहुंचे तो उन्हें पता चला कि आईसीयू में ले जाने के 10 मिनट बाद ही अंतु की मौत हो चुकी थी।

काव्यांजलि और पड़ोसियों का कहना है कि अंतु बहुत ही खुशमिजाज और मिलनसार बच्चा था। उसकी मौत ने मोहल्ले को स्तब्ध कर दिया। जन्मदिन की योजना बन रही थी, लेकिन यह हादसा सबकुछ बदल गया। विनय चौहान का कहना है, “हमने कभी सोचा भी नहीं था कि इतनी जल्दी हमारा सपना टूट जाएगा।” अब परिवार और मोहल्ला सदमे में है और अंतु की यादें हर किसी के दिल में बसी हुई हैं।

Location : 
  • Meerut

Published : 
  • 29 January 2026, 2:01 AM IST