Lucknow News: लुलु मॉल में धमकी भरा पत्र, राजधानी में बढ़ाई गई सुरक्षा; देखिए वीडियो

अयोध्या में रामलला मंदिर के ध्वजारोहण के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित शीर्ष प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। यह कार्यक्रम अत्यंत भव्य और ऐतिहासिक माना गया, जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों और गणमान्य व्यक्तियों ने हिस्सा लिया।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 25 November 2025, 3:54 PM IST

Lucknow: अयोध्या में रामलला मंदिर के ध्वजारोहण के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित शीर्ष प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। यह कार्यक्रम अत्यंत भव्य और ऐतिहासिक माना गया, जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों और गणमान्य व्यक्तियों ने हिस्सा लिया। सुरक्षा की दृष्टि से अयोध्या में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी, ताकि कार्यक्रम शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके। पूरे क्षेत्र में ड्रोन से निगरानी और विशेष सुरक्षा एजेंसियों की तैनाती की गई थी।

अयोध्या में जहां माहौल उत्साह और सुरक्षा व्यवस्था के साथ कार्यक्रम चल रहा था, वहीं दूसरी ओर लखनऊ के लुलु मॉल में धमकी भरा पत्र मिलने की घटना से प्रशासन में चिंता बढ़ गई। मॉल के एक कोने में यह संदिग्ध पत्र मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत मोर्चा संभाल लिया। पत्र की सामग्री को गंभीरता से लेते हुए पुलिस और खुफिया विभाग ने पूरे परिसर को घेर लिया और सघन जांच प्रारंभ कर दी।

संदिग्ध पत्र मिलने के बाद मॉल के अंदर मौजूद सभी आगंतुकों और कर्मचारियों की गहन तलाशी ली गई। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि पत्र रखने वाले व्यक्ति की पहचान की जा सके। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि पत्र किसी व्यक्ति की शरारत है या किसी बड़े षड्यंत्र का हिस्सा।

 

Location : 
  • Lucknow

Published : 
  • 25 November 2025, 3:54 PM IST