Site icon Hindi Dynamite News

एमिटी यूनिवर्सिटी के छात्रों ने पुलिस की नाक में किया दम, अब वायरल हुआ नागिन वाली थार का वीडियो

नोएडा में स्टंट का जुनून युवाओं में इस कदर हावी है। दूसरों जान जोखिम में डालने से भी गुरेज नहीं कर रहे हैं। अब यह वीडियो एमिटी यूनिवर्सिटी का है।
Post Published By: Mayank Tawer
Published:
एमिटी यूनिवर्सिटी के छात्रों ने पुलिस की नाक में किया दम, अब वायरल हुआ नागिन वाली थार का वीडियो

Noida News: नोएडा शहर में एमिटी यूनिवर्सिटी (Amity University) के आसपास छात्रों ने ऐसा आतंक मचाया हुआ है, जिसकी वजह से पुलिस काफी परेशान हो गई। अपनी जान के साथ दूसरों की जिंदगी के साथ भी खिलवाड़ की जा रही है। ताजा मामला सेक्टर-126 थाना (Sector-126 Police Station) क्षेत्र से आया है, जहां पर एमिटी यूनिवर्सिटी के पास कुछ युवा थार कार (Thar) से स्टंट कर रहे है। सड़क पर नागिन की तरह गाड़ी को दौड़ाया जा रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, नोएडा में युवाओं के बीच स्टंट का जुनून इस हद तक बढ़ गया है कि वे अपनी जान को तो जोखिम में डाल ही रहे हैं, साथ ही दूसरों की जान को भी खतरे में डालने से नहीं हिचकिचा रहे हैं। हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें कुछ युवाओं ने सड़कों पर खतरनाक स्टंट करते हुए न केवल अपनी बल्कि आम नागरिकों की जान को भी जोखिम में डाला। यह वीडियो एमिटी यूनिवर्सिटी के पास की सड़क का बताया जा रहा है, जहां पर ये युवाओं का समूह सड़कों पर खतरनाक तरीके से थार कार को चलाकर स्टंट दिखा रहा था।

क्या था वीडियो में?

इस वायरल वीडियो में कुछ युवक तेज रफ्तार से थार चला। थार चालक युवक ने स्टंट करते हुए कुछ लड़कियों और वहां खड़े लोगों पर कार चढ़ाने का प्रयास भी किया। जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों के बीच दहशत पैदा हो गई। यह कोई पहला मामला नहीं है। एमिटी यूनिवर्सिटी के बच्चों ने पुलिस की नाक में दम किया हुआ है। यहां पर हर दूसरे-तीसरे दिन छात्रों का वीडियो वायरल होता रहता है।

दुनिया में नास्तिकता बनी नई चुनौती, सबसे तेजी से बढ़ रही मुस्लिम आबादी, वर्ल्ड पॉपुलेशन डे पर पढ़ें ये खास खबर

पुलिस ने क्या कहा?

नोएडा पुलिस के एक अधिकारी ने इस बारे में कहा कि हमने वीडियो का संज्ञान लिया है और इसे गंभीरता से लिया गया है। स्टंटबाजी और इस तरह की खतरनाक गतिविधियां सड़क पर सुरक्षा को खतरे में डालती हैं। ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और उनकी पहचान करने के बाद उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। स्टंटबाजी और तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने के कारण पिछले कुछ वर्षों में नोएडा और आसपास के क्षेत्रों में कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें कई लोगों की जान जा चुकी है। खासकर युवाओं के बीच स्टंटबाजी का चलन दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। जिससे सड़क पर चलने वाले आम नागरिकों के लिए भी खतरा बढ़ रहा है।

Exit mobile version