Video: अविमुक्तेश्वरानंद समर्थन से लेकर नोएडा इंजीनियर के मौत मामले पर सपा प्रमुख का बड़ा बयान

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राजधानी लखनऊ में एक के बाद एक कई मुद्दों पर भाजपा सरकार को घेरते हुए तीखे बयान दिए। देखें वीडियो

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 22 January 2026, 2:12 PM IST

Lucknow: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राजधानी लखनऊ में एक के बाद एक कई मुद्दों पर भाजपा सरकार को घेरते हुए तीखे बयान दिए। छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र की पुण्यतिथि पर जनेश्वर मिश्र पार्क में उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करने के बाद अखिलेश यादव ने समाजवादी आंदोलन, शंकराचार्य विवाद और युवराज मेहता  और नोएडा टेक इंजीनियर की मौत को लेकर सरकार पर गंभीर आरोप लगाए।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव अखिलेश यादव ने कहा कि जब देश में पूंजीवाद हावी होता है, तब समाजवादियों की चिंता और बढ़ जाती है। उन्होंने कहा, “हमारी जिम्मेदारी है कि समाजवादी आंदोलन, जनेश्वर जी, बाबा साहब अंबेडकर, लोहिया जी और नेताजी के आदर्शों को आगे कैसे बढ़ाया जाए।” उन्होंने साफ कहा कि समाजवादी पार्टी इन मूल्यों से कभी समझौता नहीं करेगी और इन्हीं सिद्धांतों के साथ आगे बढ़ेगी।

 

 

Location : 
  • Lucknow

Published : 
  • 22 January 2026, 2:12 PM IST