Site icon Hindi Dynamite News

वाराणसी: आबादी क्षेत्र में घुसा तेंदुआ, 3 पर जानलेवा हमले से दहशत, आज भी जारी सर्च ऑपरेशन

वाराणसी के नवापुरा और सोनकर बस्ती में शुक्रवार को तेंदुआ घुस गया। उसकी तलाश में 100 पुलिस और वनकर्मियों की टीम जुटी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Published:
वाराणसी: आबादी क्षेत्र में घुसा तेंदुआ, 3 पर जानलेवा हमले से दहशत, आज भी जारी सर्च ऑपरेशन

वाराणसी: धार्मिक नगरी में घुसा तेंदुआ करीब 26 घंटे बाद भी पकड़ में नहीं आया है। तेंदुआ का आतंक जारी और दो थानों के करीब 50 पुलिसकर्मी समेत 100 कर्मचारी उसे पकड़ने के लिए शुक्रवार से सर्च अभियान चलाते रहे। लेकिन, बार-बार तेंदुआ अपनी मूवमेंट बदल रहा है। 2 किमी एरिया में जाल बिछाया गया है, लेकिन तेंदुआ लगातार टीम को गच्चा दे रहा है और कई लोगों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, शुक्रवार को वाराणसी में आए तेंदुए ने नवापुरा और सोनकर बस्ती में तीन लोगों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया था। अमित मौर्य नाम के युवक को 25 लोगों के सामने ही नोच डाला। लोगों ने लाठी फटकार कर उसे किसी तरह बचाकर अस्पताल पहुंचाया।

तेंदुए का फाइल फोटो।

फूल तोड़ रहे अमित पर जानलेवा हमला

बता दें कि अमित मौर्य फूल तोड़ने के लिए बाग में गया था, जहां उसने झाड़ियों में तेंदुए को छिपा देखा। उसने गांव वालों को फोन कर बुलाया। लोग लाठी-डंडे लेकर पहुंचे। तभी अमित ने डंडे से तेंदुए पर वार कर दिया। इससे तेंदुआ आक्रामक हो गया। उसने अमित पर जानलेवा हमला कर दिया। यह देखकर पहले तो गांव वाले भाग खड़े हुए, फिर उन्होंने अमित को बचाने के लिए लाठी फटकार कर तेंदुए को भगाया। इसके बाद तेंदुआ रिहायशी इलाकों में घुस गया।

चौबेपुर क्षेत्र में फैली तेंदुए की दहशत

लोगों से सूचना मिलने पर वन विभाग और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं। लेकिन, तेंदुआ चकमा देकर करीब 200 मीटर दूर सोनकर बस्ती की तरफ भाग गया। तेंदुए ने वहां भी 2 लोगों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। जिस जगह तेंदुआ है, वह वाराणसी शहर से करीब 8-10 किमी दूर चौबेपुर थाना क्षेत्र में है। आसपास करीब 5,000 लोग रहते हैं। तेंदुए के आने से इलाके में दहशत है। अंधेरा होते ही लोगों ने घरों के दरवाजे अंदर से बंद कर लिए। प्रशासन ने भी लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी है।

सोनकर बस्ती में 2 को किया घायल

तेंदुए की आखिरी मूवमेंट सोनकर बस्ती में देखी गई। उसने वहां पर दो लोगों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। पुलिस और वन विभाग की टीम के साथ ही गांव के लोग लाठी-डंडे लेकर तेंदुए को ढूंढ रहे हैं।

वनकर्मियों को तेंदुए ने दिया चकमा

वाराणसी में लोगों पर हमला करने के कुछ घंटे बाद ही तेंदुआ वन विभाग की टीम को चकमा देकर गायब हो गया। वन विभाग की टीम आज पास के ही दूसरे गांव में सर्च ऑपरेशन शुरू करने जा रही है। शुक्रवार के बाद अभी तेंदुओं को किसी ने नहीं देखा है। आसपास के लोगों ने बताया कि वह जिस रास्ते से आया था उसी रास्ते से भाग गया। पुलिसकर्मी और वनकर्मी तेंदुए की तलाश में जुटे हैं।

Exit mobile version