Uttar Pradesh: गोरखपुर में अवैध पिस्टल के साथ अभियुक्त ऐसे हुआ गिरफ्तार

जनपद में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण और अवैध हथियारों की धरपकड़ को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक शातिर अभियुक्त को अवैध पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 22 December 2025, 6:29 PM IST

Gorakhpur: जनपद में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण और अवैध हथियारों की धरपकड़ को लेकर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना कैम्पियरगंज पुलिस को सोमवार को बड़ी सफलता हाथ लगी। चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने एक शातिर अभियुक्त को अवैध पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देश पर अपराधियों की गिरफ्तारी और अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए जिले भर में सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक उत्तरी के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष कैम्पियरगंज के नेतृत्व में पुलिस टीम लगातार संदिग्धों की जांच कर रही थी।

आरोपी से ये सामाग्री हुई बरामद

दिनांक 22 दिसंबर 2025 को उपनिरीक्षक आशीष सिंह अपनी टीम के साथ थाना क्षेत्र में चेकिंग अभियान चला रहे थे। इसी दौरान पुलिस को एक संदिग्ध व्यक्ति की गतिविधियां असामान्य प्रतीत हुईं। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे रोका और तलाशी ली। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से एक अदद अवैध पिस्टल (.32 बोर) बरामद की गई।

पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम अनुमेष उपाध्याय उर्फ शनी उपाध्याय बताया, जो सिद्धार्थनगर जनपद के ढेबरुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत बढ़नी बाजार के वार्ड नंबर 2 मुड़ीला खास का निवासी है।

पुलिस की कार्रवाई

अवैध हथियार की बरामदगी के बाद पुलिस ने अभियुक्त को मौके से गिरफ्तार कर थाना कैम्पियरगंज लाकर विधिक कार्रवाई की। इस संबंध में थाना कैम्पियरगंज पर मु0अ0सं0 762/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

पुलिस द्वारा अभियुक्त से अवैध हथियार की खरीद-फरोख्त और संभावित आपराधिक मंशा को लेकर गहन पूछताछ की जा रही है, ताकि इसके नेटवर्क का भी खुलासा किया जा सके।

गोरखपुर: न्यायालय स्थापना के लिए भूमि निरीक्षण, वकीलों ने जज से की ये मांग

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक आशीष सिंह, उपनिरीक्षक आशीष चौधरी, उपनिरीक्षक गौरव मिश्रा तथा कांस्टेबल ऋषिकेश गौतम शामिल रहे। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अवैध हथियारों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा और कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

कैम्पियरगंज पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है, वहीं आमजन में सुरक्षा को लेकर विश्वास और मजबूत हुआ है।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 22 December 2025, 6:29 PM IST