Uttar Pradesh: रायबरेली में रंगदारी मांगने वाला एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा फरार

रायबरेली में शुक्रवार को लकड़ी कटान करने वाले ठेकेदार से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। पुलिस दूसरे फरार आरोपी को तलाश में जुटी है।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 28 November 2025, 8:49 PM IST

Raebareli: रायबरेली में लकड़ी कटान करने वाले ठेकेदार से रंगदारी मांगने वाले एक अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार  रविशंकर पुत्र स्व रामप्यारे मौर्या निवासी ग्राम बंदीपुर पोस्ट सन्दी नागिन थाना मिलएरिया जनपद रायबरेली ने थाना में बताया कि वह लकड़ी का ठेकेदार है और परमिट के माल की कटान का कार्य करता है।

पीड़ित ने आरोप लगाया सलमान पुत्र अफीज निवासी ग्राम सन्दी नागिन थाना मिलएरिया रायबरेली व धीरेन्द्र कुमार वर्मा निवासी मलिकमऊ थाना मिलएरिया रायबरेली, दोनों व्यक्तियों द्वारा उसे लगातार डरा-धमकाकर फर्जी तरीके से ऑनलाइन रुपये की वसूली की जा रही है।

गलत मुकदमे में फंसाने के देते थे धमकी

पीड़ित ने तहरीर में बताया कि आरोपी सलमान दबंग प्रवृत्ति का व्यक्ति है जो धीरेन्द्र कुमार वर्मा के कहने पर उसे रास्ते में रोककर धमकाता है कि रुपये न देने पर किसी गंभीर मुकदमे में फंसा देगा तथा लकड़ी की कटान भी नहीं करने देगा।

धमकाकर मांगी इतनी रंगदारी

धमकी और उत्पीड़न के कारण वादी द्वारा लगभग 8,000 रुपये आरोपियों के खातों में ऑनलाइन ट्रांसफर किया गया है। अब पुनः 10,000 हजार की मांग कर उसके साथ गाली-गलौज व धमकी दी गई। जिस पर मुकदमा दर्ज किया गया।

Road Accident in Raebareli: रायबरेली में तेज रफ्तार का कहर जारी, दो हादसों में हुई तबाही; जानें पूरा मामला

इसी क्रम में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत आज थाना मिलएरिया पुलिस टीम द्वारा  अभियुक्त सलमान पुत्र अफीज निवासी ग्राम सन्दी नागिन थाना मिलएरिया जनपद रायबरेली को थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है।

एम्स रायबरेली ने फिर रचा इतिहास, डॉक्टरों ने गले के गंभीर कटाव के मरीज को दी नई जिंदगी

पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ थाना स्थानीय पर  कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। फरार अभियुक्त को शीघ्र ही गिरफ्तार कर कार्रवाई की जायेगी।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 28 November 2025, 8:49 PM IST