Site icon Hindi Dynamite News

Uttar Pradesh: हाथरस में बस से झांकते वक्त बच्चे की गर्दन हुई धड़ से अलग, बस में मचा हाहाकार

उत्तर प्रदेश के हाथरस से रविवार को एक मर्माहत करने वाली घटना सामने आयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Jay Chauhan
Published:
Uttar Pradesh: हाथरस में बस से झांकते वक्त बच्चे की गर्दन हुई धड़ से अलग, बस में मचा हाहाकार

हाथरस: उत्तर प्रदेश के हाथरस से एक बहुत ही दुखद और ह्रदयविदारक घटना सामने आयी है। बस में सफर के दौरान बस से झांकते वक्त बच्चे की गर्दन धड़ से अलग हो गई। जैसे ही लोगों ने यह मंजर देखा, सभी लोग सहम गए और  चीखते-चिल्लाते हुए बस को रुकवाया।

घटना से इलाके में कोहराम मच गया। इस घटना से पूरे क्षेत्र के लोग स्तब्ध हैं। बस में सवार सभी लोगों के आंसू निकल आए। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार घटना कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के कैलोरा के निकट हुई। मृतक की पहचान 11 वर्षीय मोहम्मद अली के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार बच्चा शादी में शामिल होने के लिए अपने परिजनों के साथ जा रहा था। इस बीच बच्चे ने अचानक बस से बाहर देखने के लिए गर्दन खिड़की से निकाली, तभी तीव्र गति से बस के बगल से एक एक वाहन गुजरा। जिसकी चपेट में आने से बच्चे की गर्दन धड़ से अलग होकर सड़क पर जा गिरी।

पिता ने सड़क से बेटे के कटे सिर को उठाया और वह बदहवास हो गया। चाचा ने कटे सिर को गमछे से ढका और रोते रहे। मजबूर पिता अपने बच्चे के कटे सिर को धड़ से जोड़ना चाहता था। वह कभी बेटे के कटे सिर को निहारता तो कभी उसके चेहरे पर लगी मिट्‌टी को साफ करता। यह देख हर कोई गमगीन हो गया।

रिश्तेदारों ने बताया कि अली अपने ताऊ के दो बेटों की शादी में जा रहा था। अलीगढ़ में थाना कोतवाली नगर के मखदूमनगर में रहने वाले शहाबुद्दीन, बाबू खां और आस मोहम्मद भाई हैं। रविवार को शहाबुद्दीन के बेटे साहिल और बाबू खां के बेटे दानिश की शादी थी। बारात हाथरस जंक्शन कोतवाली क्षेत्र के मोहरी गांव जा रही थी। साहिल और दानिश की शादी एक ही घर में होनी थी।

सड़क पर गर्दन गिरते ही बस में सवारियों की आंखें खुली की खुली रह गईं। बस से उतर कर जैसे ही परिवार वालों ने बच्चे की गर्दन उठाई सब के आंसू निकल आए। बस में चीख पुकार मच गई।  हादसे की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची।

बच्चे की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। उनकी शादी की खुशिया मातम में बदल गई।

पुलिस ने बताया कि बच्चा खिड़की से झांक रहा था तभी पास से गुजर रहे रही टाटा 407 की चपेट में बच्चे की गर्दन आ गई और हादसा हो गया। पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस हादसे की आगे की कार्रवाई में जुटी है।

अली अली क्लास-3 में पढ़ता था। अली के पिता आस मोहम्मद कपड़े की दुकान चलाते हैं। अली अपने चार भाइयों में तीसरे नंबर का था।

इस घटना से समाज के सभी लोगों को यह सीख लेनी चाहिए कि बस या किसी भी वाहन में सफर करते समय वाहन की खिड़की से गर्दन या कोई अंग बाहर नहीं निकालना चाहिए। खासकर मासूम बच्चों का ख्याल रखना चाहिए।

Exit mobile version