Site icon Hindi Dynamite News

Uttar Pradesh: बुलंदशहर स्याना हिंसा मामले में 7 साल बाद 38 दोषियों को सजा, 5 को उम्रकैद

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से बहुचर्चित स्याना हिंसा मामले में कोर्ट का बड़ा फैसला आया है। 2018 की स्‍याना हिंसा में दोषी करार दिए गए सभी 38 दोषियों को शुक्रवार को सजा सुना दी गई।
Post Published By: Jay Chauhan
Published:
Uttar Pradesh: बुलंदशहर स्याना हिंसा मामले में 7 साल बाद 38 दोषियों को सजा, 5 को उम्रकैद

बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के स्याना हिंसा और हत्या मामले में कोर्ट ने आज 38 दोषियों को सजा सुनाई है। इन दोषियों में से 5 को उम्रकैद की सजा दी गई है, जबकि बाकी 33 को 7-7 साल की जेल की सजा मिली है। सभी दोषियों को 30 जुलाई 2025 को दोषी करार दिया गया था।

बुलंदशहर एडीजे कोर्ट-12 के जज गोपाल ने घटना के 7 साल बाद 38 दोषियों को सजा सुनाई। हिंसा मामले के दौरान इंस्पेक्टर हत्याकांड के पांच दोषियों को उम्र कैद की सजा सुनाई गई है। वहीं, अन्य 33 दोषियों को बलवा, जानलेवा हमला जैसे मामलों में सात साल की सजा सुनाई गई है। 30 जुलाई को 2018 हिंसा मामले में 38 आरोपियों को दोषी करार दिया था। सजा सुनाने के लिए एक अगस्‍त की तारीख तय की गई थी।

दोषियों में भाजपा के नेता, ग्राम प्रधान, जिला पंचायत सदस्य, बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद (VHP) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से जुड़े कई लोग शामिल हैं। फैसले के दिन सुरक्षा के

कड़े इंतजाम किए गए थे। कोर्ट के अंदर और बाहर पांच थानों की पुलिस तैनात रही और तीन क्षेत्राधिकारी (CO) को दोषियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। यह मामला लंबे समय से चर्चा में था और आज के फैसले से इस मामले में न्याय की उम्मीदें पूरी हुईं।
शहीद इंस्पेक्टर सुबोध सिंह की पत्नी रजनी सिंह ने कहा कि कोर्ट ने मामले में इंसफा किया है। हालांकि, उन्होंने इंस्पेक्टर हत्याकांड के दोषियों के लिए कड़ी सजा की उम्मीद की थी। दरअसल, 3 दिसंबर 2018 को स्याना के चिंगरावठी में गोवंश अवशेष मिलने पर हिंसा हुई थी।

हिंसा के दौरान आक्रोशित भीड़ ने चिंगरावठी पुलिस चौकी फूंक दी थी। तत्कालीन स्याना कोतवाली प्रभारी सुबोध सिंह और एक अन्य स्थानीय युवक सुमित की हत्या कर दी गई थी।

यह घटना तीन दिसंबर, 2018 को बुलंदशहर जिले के स्याना इलाके में हुई थी। यहां कथित गोहत्या को लेकर हिंसा भड़क उठी थी। उपद्रव पर काबू पाने के दौरान एसएचओ सुबोध कुमार सिंह और 20 वर्षीय सुमित को गोली लगने से गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद उनकी मौत हो गई।

Exit mobile version