लखनऊ: उत्तर प्रदेश पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2025 के परिणाम का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश (JEECUP) ने पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2025 के परिणामों की घोषणा कर दी है। परिषद के सचिव संजीव कुमार सिंह ने बताया कि इस बार राज्यभर के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया है और विभिन्न ग्रुपों में टॉपर्स की सूची जारी कर दी गई है। वहीं, प्रवेश के इच्छुक छात्रों के लिए काउंसिलिंग प्रक्रिया 27 जून से शुरू होकर 14 अगस्त तक पांच चरणों में आयोजित की जाएगी।
ग्रुप वाइज टॉपर्स की सूची
ग्रुप A: शुभ दीक्षित – झांसी
ग्रुप B: अनुज प्रताप – संत रविदास नगर
ग्रुप C: दशरथ यादव – जौनपुर
ग्रुप D: आशीष तिवारी – अयोध्या
ग्रुप E: तेजवीर सिंह – आगरा
ग्रुप F: अंजिली शर्मा – गोरखपुर
ग्रुप G: हर्ष श्रीवास्तव – बस्ती
ग्रुप H: सत्यपाल पाण्डेय – आजमगढ़
ग्रुप I: अभिनव चौहान – गाजीपुर
ग्रुप K-1: शैलेश कुमार चौहान – बलिया
ग्रुप K-2: जय प्रताप – बिहार
ग्रुप K-3: अक्षय कुमार – कन्नौज
ग्रुप K-4: सोनू कुमार वर्मा – बलिया
ग्रुप K-5: अतीक मंसूरी – देवरिया
ग्रुप K-6: अवंतिका – वाराणसी
ग्रुप K-8: हिमांशु कुमार – गाजीपुर
ग्रुप L: अशिष जाधव – अलीगढ़
रिजल्ट कैसे देखें?
अभ्यर्थी अपना रिजल्ट और स्कोर कार्ड परिषद की आधिकारिक वेबसाइट www.jeecup.admissions.nic.in पर जाकर लॉगिन आईडी और पासवर्ड के जरिए देख सकते हैं।
कब और कैसे होगी काउंसलिंग?
पॉलीटेक्निक प्रवेश के लिए 27 जून से 14 अगस्त 2025 तक चलने वाली काउंसलिंग प्रक्रिया मुख्य और विशेष दोनों चरणों में आयोजित होगी। इसमें राजकीय, अनुदानित, PPP मोड और निजी संस्थानों में संचालित एक, दो और तीन वर्षीय इंजीनियरिंग, फार्मेसी और अन्य कोर्सेस में प्रवेश कराया जाएगा।
150 सहायता केंद्र बनाए गए
प्रदेश की 150 राजकीय व अनुदानित पॉलिटेक्निक संस्थाओं को सहायता केंद्र बनाया गया है। अभ्यर्थी यहां जाकर:विकल्प भर सकते हैं। दस्तावेजों का सत्यापन करा सकते हैं। काउंसलिंग संबंधी किसी भी समस्या का समाधान पा सकते हैं। इन केंद्रों को मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) के तहत पूर्व से निर्देशित किया जा चुका है।