चंदौली: अलीनगर थाना क्षेत्र के माल गोदाम स्थित डाउनलाइन के पास एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब वेल्डिंग कार्य के दौरान करंट की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि उसका साथी भी झटका लगने से घायल हो गया। हादसे से इलाके में अफरा-तफरी मच गई और परिजनों में कोहराम मच गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मृतक की पहचान चंदौली जिले के मधुपुर गांव निवासी अजहरुद्दीन के रूप में हुई है। वह घंटी सिंह नामक ठेकेदार की वेल्डिंग कंपनी में काम करता था और मंगलवार को रेलवे के माल गोदाम परिसर में वेल्डिंग का कार्य कर रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, काम के दौरान अजहरुद्दीन फटे हुए हैंड ग्लव्स (दस्ताने) पहनकर बिजली से जुड़ा कार्य कर रहा था। अचानक उसे जोरदार करंट लगा और वह वहीं प्लेटफॉर्म पर गिर पड़ा।
वेल्डिंग के दौरान करंट लगने से मजदूर की मौत
उसके साथ काम कर रहे एक अन्य मजदूर ने जब उसे उठाने की कोशिश की, तो उसे भी करंट का झटका लगा, हालांकि उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। आसपास मौजूद अन्य मजदूरों ने तुरंत काम रोककर घायल को अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था की। अजहरुद्दीन को आनन-फानन में सीएचसी भोगवारे लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
डॉक्टरों ने मजदूर को मृत घोषित किया
डॉ. संदीप कुमार, इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर, सीएचसी भोगवारे ने जानकारी देते हुए बताया, मरीज को संपूर्णानंद पांडे लेकर आए थे। जांच में पाया गया कि मरीज का हृदय काम नहीं कर रहा था। तमाम कोशिशों के बाद भी हम उसे बचा नहीं सके।
घटना की सूचना मिलते ही अलीनगर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह हादसा सुरक्षा मानकों की अनदेखी और उपकरणों की खराब स्थिति के कारण हुआ है। वेल्डिंग के समय उपयोग किए जा रहे दस्ताने पूरी तरह फटे हुए थे, जिससे करंट सीधे मजदूर के शरीर में प्रवेश कर गया।
परिजनों ने ठेकेदार पर लगाया लापरवाही का आरोप
मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्होंने आरोप लगाया कि कंपनी द्वारा मजदूरों को सुरक्षा उपकरण नहीं दिए जाते और न ही किसी तरह की ट्रेनिंग दी जाती है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। यदि कंपनी या संबंधित ठेकेदार की लापरवाही सामने आती है, तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

