Site icon Hindi Dynamite News

UP News: फतेहपुर में मजदूर ने की आत्महत्या, आम के पेड़ से लटका मिला शव, जानें पूरा मामला

फतेहपुर के एक गांव में युवक का शव आम के पेड़ से फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। मृतक की पहचान वकील गोस्वामी के रूप में हुई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
UP News: फतेहपुर में मजदूर ने की आत्महत्या, आम के पेड़ से लटका मिला शव, जानें पूरा मामला

फतेहपुर: फतेहपुर जनपद के बिंदकी तहसील क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक और सनसनीखेज घटना सामने आई। बकेवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पधारा गांव में एक 32 वर्षीय युवक का शव आम के पेड़ से फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। मृतक की पहचान वकील गोस्वामी के रूप में हुई है, जो मेहनत-मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था।

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, इस दुखद घटना की सूचना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए।

बेटियों के सिर से उठा पिता का साया

बताया जा रहा है कि वकील गोस्वामी की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी, लेकिन वह मेहनत और ईमानदारी से अपने परिवार के लिए जीवनयापन कर रहा था। उसके परिवार में पत्नी पूनम और दो बेटियां भूमि (3 वर्ष) और गंगा (2 वर्ष) हैं। पिता की मौत के बाद मासूम बच्चियों के सिर से साया उठ गया है, वहीं पत्नी पूनम का रो-रोकर बुरा हाल है। वह बार-बार यही कहती नजर आई कि अब इन मासूमों को कौन सहारा देगा?

पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव

वहीं घटना की जानकारी मिलते ही देवमई पुलिस चौकी प्रभारी शशिकांत सरोज अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और साथ ही मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में यह आत्महत्या का मामला लग रहा है, लेकिन किसी प्रकार की संदिग्ध परिस्थिति से इनकार नहीं किया जा सकता। इसलिए फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है ताकि सबूतों के आधार पर सच्चाई सामने लाई जा सके।

आर्थिक तंगी से था परेशान

गांव के लोगों के अनुसार, वकील गोस्वामी शांत और मिलनसार स्वभाव का व्यक्ति था। किसी से उसकी कोई दुश्मनी नहीं थी और न ही वह किसी विवाद में शामिल था। इसलिए उसकी मौत ने सभी को चौंका दिया है। कुछ ग्रामीणों का कहना है कि आर्थिक तंगी की वजह से वह मानसिक दबाव में था, जबकि अन्य किसी गहरे कारण की आशंका जता रहे हैं।

फिलहाल पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच कर रही है। मृतक के घर में मातम पसरा हुआ है और पूरे गांव में शोक का माहौल है। ग्रामीण भी परिवार की आर्थिक मदद के लिए प्रयास कर रहे हैं ताकि मासूम बच्चियों को कोई सहारा मिल सके।

Exit mobile version