Site icon Hindi Dynamite News

UP News: हरदोई में पुलिस कस्टडी में हुई मौत पर इंस्पेक्टर और एसआई पर गिरी गाज

यूपी के हरदोई में पुलिस अभिरक्षा में युवक की मौत मामले पर जमकर बवाल हुआ जिस पर एसपी हरदोई ने दो पुलिसकर्मियों पर बड़ा एक्शन लिया।
Post Published By: Jay Chauhan
Published:
UP News: हरदोई में पुलिस कस्टडी में हुई मौत पर इंस्पेक्टर और एसआई पर गिरी गाज

हरदोई: जनपद में पुलिस अभिरक्षा में हुई मौत और हंगामा मामले में एसपी ने इंस्पेक्टर और एसआई को सस्पेंड कर दिया है। एसपी ने पीड़ित परिवार को सीबीआई से जांच कराए जाने आश्वासन भी दिया है।

एसपी ने शाहाबाद इंस्पेक्टर शिवगोपाल और उपनिरीक्षक वरुण कुमार शुक्ला को तत्काल निलंबित कर दिया।

जानकारी के अनुसार हरदोई में बीते दिन पुलिस कस्टडी में युवक की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया था। पुलिस ने शव का डॉक्टरों के पैनल से पोस्टमॉर्टम कराया। जिसके बाद परिवार वालों को शव सौंपा दिया।

मामले की जानकारी देते एसपी हरदोई

लेकिन परिवार वाले मामले की सीबीआई जांच, सरकारी नौकरी और मुआवजे की मांग करने लगे। सैकड़ों लोगों की भीड़ आज शव को लेकर कोतवाली पहुंच गई। जब अंदर जाने लगे तो पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर लोगों को खदेड़ा।

डीएम एसडीएम ने लिया एक्शन

हंगामे की सूचना पर डीएम अनुनय झा और एसपी नीरज कुमार जादौन मौके पर पहुंचे और मामले की कमान संभाली। परिवार की मांग पर शासन को पत्र लिखने का आश्वासन दिया। साथ ही शाहाबाद कोतवाली के इंस्पेक्टर को भी लापरवाही के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया, तब जाकर लोग शांत हुए।

हगांमा करने वालों को खदेड़ती पुलिस

दरअसल हरदोई में पुलिस हिरासत में युवक की मौत हो गई। युवक शाहाबाद कोतवाली में बंद था। पुलिस ने 16 साल की लड़की को बहला-फुसलाकर ले जाने के आरोप में हिरासत में लिया था।

हरदोई पुलिस की हिरासत में युवक की मौत, परिजनों ने रातभर काटा हंगामा, तीन लाख रुपये लेकर हत्या का आरोप

पुलिस अभिरक्षा में हुई मौत हंगामा

पुलिस रविवार शाम 7.50 बजे आरोपी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई। सूचना मिलने के बाद परिजन भी वहां पहुंचे। डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इसके बाद परिजनों ने कोतवाली के बाहर लखनऊ-पलिया हाईवे पर हंगामा शुरू कर दिया है। करीब 50 महिलाओं समेत 200 लोग कोतवाली पहुंच गए। महिलाएं ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवार होकर आईं। युवक की पहचान अहमदनगर निवासी रवि पुत्र रामराज्य राजपूत के रूप में हुई है।

एसपी नीरज जादौन मौके पर पहुंचे।  बीती रात को दो बजे तक मामले में हंगामा हुआ। पुलिस ने किसी तरह शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। आज दोपहर साढ़े 12 बजे परिवार वालों को शव सौंपा गया। उसके आधे घंटे बाद सैकड़ों लोगों की भीड़ शाहाबाद कोतवाली पहुंच गई।

नेशनल हाईवे 731 को जाम कर दिया। इसके बाद मौके पर डीएम अनुनय झा और एसपी नीरज कुमार जादौन ने पीड़ितों की सीबीआई जांच की मांग, सरकारी नौकरी व मुआवजे की मांग को लेकर आश्वासन दिया। उसके बाद सड़क जाम किए बैठे लोगों को हल्का बल प्रयोग कर खदेड़ा।

हरदोई: प्रेमिका ने काटा प्रेमी का प्राइवेट पार्ट, गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज रेफर

इस मामले में परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने शाहाबाद इंस्पेक्टर शिवगोपाल, उपनिरीक्षक वरुण कुमार शुक्ला को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही कुछ अन्य पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही के साथ लड़की पक्ष के परिजनों पर गैरइरादतन हत्या समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

Exit mobile version