Site icon Hindi Dynamite News

UP News: चंदौली में शादी के 10 दिन बाद दुल्हन प्रेमी संग फरार, जानिए पति को कैसे दिया चकमा

यूपी के चंदौली जनपद से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के 10 दिन बाद दुल्हन पति को चकमा देकर प्रेमी संग फरार हो गई। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर
Post Published By: सौम्या सिंह
Published:
UP News: चंदौली में शादी के 10 दिन बाद दुल्हन प्रेमी संग फरार, जानिए पति को कैसे दिया चकमा

चंदौली: जनपद चंदौली से एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां शादी के महज 10 दिन बाद ही एक नवविवाहिता अपने पति को बाजार में चकमा देकर अपने प्रेमी संग फरार हो गई। यह मामला मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र का है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, सैदपुरा गांव निवासी शमशेर चौहान की शादी चार जून को मवई खुर्द गांव की निवासी खुशी के साथ धूमधाम से हुई थी। शादी के बाद खुशी ससुराल आई और कुछ दिन तक सब सामान्य रहा। लेकिन 14 जून को शमशेर अपनी पत्नी को लेकर मुगलसराय बाजार गया था। बाजार में पति-पत्नी एक चाट की दुकान पर चाट खा रहे थे। इस दौरान शमशेर चाट वाले को पैसे देने के लिए कुछ कदम दूर गया। जब वह वापस लौटा, तो देखा कि उसकी पत्नी वहां से गायब थी।

बाजार में पति को चकमा देकर भागी पत्नी

पत्नी के अचानक लापता हो जाने से शमशेर घबरा गया और काफी देर तक बाजार के आस-पास तलाश करता रहा, लेकिन खुशी का कोई सुराग नहीं मिला। अंततः शमशेर चौहान ने मुगलसराय कोतवाली पहुंचकर पत्नी के लापता होने की लिखित शिकायत दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर गुमशुदगी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।

शमशेर चौहान (दूल्हा) और खुशी (दुल्हन)

मंगलवार को पुलिस को बड़ी सफलता मिली, जब उन्होंने नवविवाहिता खुशी को उसके प्रेमी सोनू के साथ बरामद कर लिया। दोनों को थाने लाया गया और शमशेर चौहान व खुशी के मायके वालों को पुलिस ने इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही दोनों पक्ष थाने पहुंचे, जहां घंटों तक पंचायत का दौर चला।

प्रेमी के साथ हुई बरामद

इस दौरान खुशी ने स्पष्ट रूप से कहा कि वह बालिग है और अपनी मर्जी से प्रेमी सोनू के साथ रहना चाहती है। उसने बताया कि सोनू उसके ही मोहल्ले का रहने वाला है और वह पहले से ही उससे प्रेम करती थी। खुशी के इस बयान के बाद, पुलिस और दोनों परिवारों की सहमति से उसे प्रेमी के साथ जाने की अनुमति दे दी गई।

इस पूरे मामले में पीडीडीयू नगर क्षेत्राधिकारी (सीओ) राजीव सिसोदिया ने बताया कि 14 जून को शमशेर चौहान ने अपनी पत्नी के लापता होने की तहरीर दी थी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए जांच शुरू की और दो दिन के भीतर खुशी व उसके प्रेमी को बरामद कर लिया। उन्होंने बताया कि दुल्हन ने बालिग होने के नाते प्रेमी के साथ रहने की इच्छा जाहिर की, जिस पर तीनों पक्षों की सहमति के बाद उसे प्रेमी के साथ भेज दिया गया।

Exit mobile version