Site icon Hindi Dynamite News

UP DGP: राजीव कृष्ण बने यूपी के नये डीजीपी, डाइनामाइट न्यूज़ की खबर पर लगी मुहर, जानिये उनके बारे में

सीनियर आईपीएस राजीव कृष्ण यूपी को यूपी का नया डीजीपी बनाय गया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर
Post Published By: Subhash Raturi
Published:
UP DGP: राजीव कृष्ण बने यूपी के नये डीजीपी, डाइनामाइट न्यूज़ की खबर पर लगी मुहर, जानिये उनके बारे में

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की व्यूरोक्रेसी से जुड़ी सबसे बड़ी खबर सबसे पहले आप डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़ रहे हैं। सीनियर आईपीएस राजीव कृष्ण यूपी का नया डीजीपी बनाय गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ से सबसे पहले आपको बताया था कि राजीव कृष्ण यूपी के नये डीजीपी होंगे। डाइनामाइट न्यूज़ की इस खबर के बाद दिल्ली के नार्थ ब्लॉक से लेकर साउथ ब्लॉक तक एक ही चर्चा रही। यूपी की ब्यूरोक्रेसी में भी डाइनामाइट न्यूज़ की इस खबर की चर्चा जोरों पर रही।

यूपी DGP प्रशांत कुमार को सेवा विस्तार नहीं दिया गया। इसके साथ ही डीजीपी पद से उनका रिटायरमेंट हो गया है।

प्रशांत कुमार के बाद सीनीयर आईपीएस राजीव कृष्ण को यूपी का नया डीजीपी बनाया गया।

जानिये कौन हैं राजीव कृष्ण

राजीव कृष्ण 1991 बैच के यूपी कैडर के सीनियर आईपीएस अधिकारी हैं। वे इस समय यूपी पुलिस में डीजी के पद पर तैनात है और डीजी विजिलेंस के रूप में वे कार्य कर रहे थे।

अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान

वे आगरा में एसएसपी के तौर पर वर्ष 2004 में खूब चर्चा में रहे। आगरा एसएसपी के तौर पर उन्होंने अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया था। बीहड़ में सक्रिय अपहरण गिरोहों के खिलाफ राजीव कृष्ण ने प्रभावी कार्रवाई की थी। एडीजी आगरा से ही वे डीजी विजिलेंस पर पिछले साल तैनात किए गए थे। उन्हें हाईटेक पुलिसिंग के लिए जाना जाता है।

फरवरी में डीजी पोस्ट पर प्रमोट

7 अगस्त 2007 को वे डीआईजी पोस्ट पर प्रमोट किए गए। 9 नवंबर 2010 को आईजी के रूप में उनकी पदोन्नति हुई। राजीव एक जनवरी 2016 को एडीजी बनाए गए। इसके बाद वे एक फरवरी को उन्हें डीजी पोस्ट पर प्रमोट किया गया था।

यूपीएससी परीक्षा

ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने 1991 में संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की सिविल सेवा परीक्षा का पास किया और आईपीएस अफसर के रूप में चयनित हुए।

जन्म और निवास स्थान

राजीव कृष्ण का जन्म 20 जून 1969 को हुआ था। वे यूपी की राजधानी लखनऊ के रहने वाले हैं। उन्होंने बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग इन इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन की पढ़ाई की।

Exit mobile version