Site icon Hindi Dynamite News

 UP Accident: अमरोहा में दर्दनाक हादसा, सिंगर गंभीर रूप से घायल

मुरादाबाद से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। इस सड़क हादसे में सिंगर गंभीर रूप से घायल। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर
Published:
 UP Accident: अमरोहा में दर्दनाक हादसा, सिंगर गंभीर रूप से घायल

अमरोहा : उत्तर प्रदेश में आए दिन हादसे की खबर सामने आती रहती है। इसी बीच अमरोहा से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। इस सड़क हादसे में सिंगर पवन दीप व उनके दों अन्य साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल ले जाया गया। यहां दिल्ली के लिए रेफर कर दिया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, यह घटना थाना गजरौला क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पर हुआ

कैसे हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक,उत्तराखंड से दिल्ली जाते वक्त थाना गजरौला क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पर यह हादसा हुआ। दरअसल, हाइवे पर खड़े केंटर में पीछे से सिंगर की कार टकराई। इस दौरान सिंगर पवन दीप व उनके दों अन्य साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक ड्राइवर कों नींद की झप्पी आने के दौरान ऐसा हादसा  हुआ।

कांशीपुर रोड पर फ़ौलादपुर गांव में भी हादसा

वहीं दूसरी घटना मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा थाना इलाके से आई है। यहां मुरादाबाद कांशीपुर रोड पर फ़ौलादपुर गांव के पास उत्तराखंड रोडवेज बस ट्रैक्टर ट्राली से टकराई । दिल्ली से आ रही उत्तराखंड रोडवेज रामनगर जा रही थी तभी आगे चल रही ट्रैक्टर ट्राली में बस जा घुंसी।

घटना में एक दर्जन से अधिक यात्री घायल

जानकारी के मुताबिक, बस में 20-25 यात्री सवार थे घटना में एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए मौके पर पहुंची डायल हंड्रेड ने सभी को सरकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। कई यात्रियों के दांत टूटे किसी के सर में चोट लगी किसी के पैर में चोट लगी । फिलहाल घटना की जांच पुलिस कर  रही।

 परिजन का रो-रोकर बुरा हाल

मिली जानकारी के मुताबिक, उपचार न मिलने के कारण रोडवेज बस चालक महफूज अस्पताल के फर्ज पर पड़ा तड़पता रहा और उसकी मौत हो गयी। वहीं परिजनों को सूचना मिलते ही कोहराम मच गया और उनका रो-रोकर बुरा हाल है।

 

Exit mobile version