Site icon Hindi Dynamite News

Unnao Journalist Case: उन्नाव के पत्रकार शुभममणि हत्याकांड का फरार आरोपी गिरफ्तार

यूपी एसटीएफ को गुरुवार को उन्नाव के चर्चित पत्रकार शुभममणि त्रिपाठी हत्याकांड मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसटीएफ ने हत्याकांड के आरोपी पर शिकंजा कसा है।
Post Published By: Jay Chauhan
Published:
Unnao Journalist Case: उन्नाव के पत्रकार शुभममणि हत्याकांड का फरार आरोपी गिरफ्तार

लखनऊ: यूपी एसटीएफ ने उन्नाव के चर्चित पत्रकार शुभममणि त्रिपाठी की हत्या के आरोप में पांच साल से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोप पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित था।

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान कौशल किशोर मिश्रा ग्राम बस्तापुर थाना सफीपुर, जनपद उन्नाव के रूप में हुई है। जिसका हाल का पता अवस्थी फार्म के पास, पोनी रोड, कस्बा शुक्लागंज, थाना गंगाघाट, उन्नाव है।

एसटीएफ ने आरोपी को गुरुवार को कस्बा शुक्लागंज, थाना गंगाघाट, मराला तिराहा से आजाद नगर जाने वाली रोड पर उन्नाव से गिरफ्तार किया।

जानकारी के अनुसार एसटीएफ उ०प्र० को काफी दिनों से फरार और इनामी अपराधियों के सक्रिय होने की सूचनाएं प्राप्त हो रहीं थी। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न टीमों को सूचना संकलन एवं कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। इस बीच एसटीएफ टीम जनपद उन्नाव में आपराधिक अभिसूचना संकलन हेतु भ्रमणशील थी।

इसी दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कौशल किशोर उन्नाव में किसी कार्य से आया हुआ है तथा इस समय माराला तिराहा से आजाद नगर जाने वाली रोड पर मौजूद है।

मुखबिर की सूचना पर एसटीएफ ने अभियुक्त कौशल किशोर मिश्रा उर्फ अपराधी बाबा को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार अभियुक्त कौशल किशोर मिश्रा ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि अवस्थी फार्म के मालिक कन्हैया अवस्थी निवासी शक्तिनगर, थाना गंगाघाट शुक्लागंज, जनपद उन्नाव से पत्रकार शुभममणि त्रिपाठी शुक्लागंज, जनपद उन्नाव की आपसी रंजिश चल रही थी, जिसके कारण 19 जून 2020 को सहजनी चौराहा, थानाक्षेत्र गंगाघाट के निकट पत्रकार शुभममणि त्रिपाठी की गोली मार कर हत्या कर दी गयी।

हत्या के सम्बन्ध में थाना गंगाघाट उन्नाव में मु०अ०सं०-188/2020 धारा-147, 148, 149,302,34,201,120बी भादवि व 07 सीएलए अभियोग पंजीकृत हुआ। जिसमें कन्हैया अवस्थी समेत 10 लोगों को नामजद किया गया था।

उक्त हत्या की घटना के उपरान्त फरार होकर जनपद कानपुर, फतेहपुर के विभिन्न स्थानों पर भेष बदल कर फरारी काट रहा था।
गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ थाना गंगाघाट, जनपद उन्नाव में कई संगीन धाराओं में मामले दर्ज हैं।

पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ थाना गंगाघाट, जनपद शुक्लागंज में संबंधित धाराओं में मु०अ०सं० 188/2020 147/148/149/302/34/201/120बी मामला दर्ज किया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

पुलिस अब इस केस से जुड़े तकनीकी और साजिश संबंधी पहलुओं की गहराई से जांच कर रही है ताकि सभी दोषियों को न्यायिक प्रक्रिया के दायरे में लाया जा सके।

Exit mobile version