एटा के कोतवाली नगर क्षेत्र में अज्ञात हमलावरों ने घर में घुसकर एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या कर दी। घटना से इलाके में दहशत है और पुलिस गहन जांच में जुटी हुई है।

वारदात के बाद विलाप करते परिजन
Etah: एटा में दिनदहाड़े हुई एक दिल दहला देने वाली वारदात ने पूरे जिले को दहशत में डाल दिया है। घर की चारदीवारी के भीतर जिस तरह एक ही परिवार के चार लोगों को बेरहमी से मौत के घाट उतारा गया, उसने इलाके में सनसनी फैला दी। खून से लथपथ पड़े शव, घर में पसरा सन्नाटा और बाहर जमा भीड़, यह मंजर हर किसी को झकझोर देने वाला है।
यह सनसनीखेज घटना एटा के कोतवाली नगर क्षेत्र के नगला प्रेमी मोहल्ले की है, जहां अज्ञात हमलावरों ने घर में घुसकर एक ही परिवार के चार सदस्यों की हत्या कर दी। मृतकों में 70 वर्षीय डॉ. गंगा सिंह शाक्य, उनकी 20 वर्षीय नातिन ज्योति, 40 वर्षीय रत्ना देवी और 65 वर्षीय श्यामा देवी शामिल हैं। हमले के बाद श्यामा देवी को गंभीर हालत में एटा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था, लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने भी दम तोड़ दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और बड़ी संख्या में लोग मृतकों के घर के बाहर जमा हो गए। वारदात की गंभीरता को देखते हुए अलीगढ़ मंडल के डीआईजी प्रभाकर चौधरी और आगरा जोन की एडीजी अनुपम कुलश्रेष्ठ एटा के लिए रवाना हो गए हैं। दोनों वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण करेंगे और पुलिस अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश देंगे। वहीं एटा के एसएसपी श्याम नारायण सिंह भी वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक के बाद घटनास्थल के लिए निकल चुके हैं।
पुलिस ने मामले की जांच के लिए डॉग स्क्वॉड को मौके पर बुलाया है और फॉरेंसिक टीम साक्ष्य जुटाने में लगी हुई है। घर के अंदर और आसपास से हर छोटे-बड़े सुराग को खंगाला जा रहा है। पुलिस आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है ताकि हत्यारों तक पहुंचा जा सके।
इस पूरे हत्याकांड में एक अहम जानकारी सामने आई है कि मृतक गंगा सिंह शाक्य के बेटे कमल सिंह का बेटा देवांश घटना के समय घर पर मौजूद नहीं था। देवांश सुनहरी नगर स्थित कलावती सरस्वती स्कूल में कक्षा 5 का छात्र है। स्कूल से लौटने के बाद जब वह घर पहुंचा तो पुलिस ने उससे भी पूछताछ की। फिलहाल देवांश अपने पिता कमल सिंह के साथ है।
नोएडा में इंजीनियर की मौत: जिसने युवराज की जान बचाने की कोशिश की, उसको थाने में 5 घंटे बैठाया
एटा पुलिस का कहना है कि इस जघन्य हत्याकांड की गंभीरता से जांच की जा रही है। हत्या के कारणों और आरोपियों की तलाश के लिए अलग-अलग टीमें गठित कर दी गई हैं। जल्द ही इस हत्याकांड का खुलासा किए जाने का दावा पुलिस द्वारा किया जा रहा है।