बाराबंकी में दर्दनाक हादसा: रोटावेटर की चपेट में आने से युवक की मौत, परिजनों में मची चीख पुकार

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में खेत जोतते समय एक दर्दनाक हादसा हो गया। मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के फिरोजपुर गांव में रोटावेटर की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। हादसा इतना भयावह था कि युवक का शव क्षतिग्रस्त हो गया।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 11 November 2025, 4:54 PM IST

Barabanki: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में खेत जोतते समय एक दर्दनाक हादसा हो गया। मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के फिरोजपुर गांव में रोटावेटर की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। हादसा इतना भयावह था कि युवक का शव क्षतिग्रस्त हो गया। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

साझे के ट्रैक्टर से हो रहा था खेत की जुताई

जानकारी के मुताबिक, फिरोजपुर गांव के रहने वाले हाफिजुद्दीन और नसीर ने कुछ दिन पहले एक ट्रैक्टर साझे में खरीदा था। शुक्रवार को हाफिजुद्दीन उसी ट्रैक्टर से अपने खेत की जुताई करवा रहा था। इस दौरान गांव का युवक नबील भी मौके पर मौजूद था। नबील खेत में काम कर रहे ट्रैक्टर के रोटावेटर पर चढ़ने लगा, तभी अचानक उसका पैर फिसल गया और वह सीधे रोटावेटर के ब्लेड की चपेट में आ गया।

Barabanki News: बाराबंकी वासियों के लिए खुशखबरी, जनता को मिला ये बड़ा तोहफा

हादसे में मौके पर ही मौत

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के समय ट्रैक्टर पर लोड अधिक पड़ने से इंजन बंद हो गया। जब चालक नसीर ट्रैक्टर से उतरा और पीछे जाकर देखा तो नबील रोटावेटर में फंसा हुआ था। उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की भयावहता देखकर मौके पर मौजूद लोग सन्न रह गए।

पुलिस को बिना बताए किया अंतिम संस्कार

घटना के बाद ग्रामीणों ने परिजनों को सूचना दी। घरवालों ने शोक में डूबे माहौल में पुलिस को सूचित किए बिना ही आनन-फानन में शव का अंतिम संस्कार कर दिया। सूत्रों के अनुसार, परिवार ने किसी कानूनी कार्यवाही से बचने के लिए यह कदम उठाया।

पुलिस ने जताई अनभिज्ञता

मामले की जानकारी जब मीडिया के माध्यम से पुलिस तक पहुंची तो प्रभारी निरीक्षक आशुतोष मिश्रा ने इस घटना से अनभिज्ञता जताई। उन्होंने कहा कि उन्हें इस संबंध में कोई औपचारिक सूचना प्राप्त नहीं हुई है। अगर शिकायत मिलती है तो पुलिस मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करेगी।

Barabanki Drugs Siezed: बाराबंकी में 2 करोड़ का गांजा बरामद; दो तस्कर ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे

गांव में शोक की लहर

युवक नबील की आकस्मिक मौत से पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई है। ग्रामीणों ने बताया कि नबील मेहनती और हंसमुख स्वभाव का था। खेत में काम करते समय हुए इस हादसे ने सभी को स्तब्ध कर दिया है।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 11 November 2025, 4:54 PM IST