Site icon Hindi Dynamite News

बाराबंकी में दर्दनाक हादसा, मासूम की कुएं में डूबने से मौत, परिवार में मचा कोहराम

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में दर्दमनाक हादसे के दौरान मासूम की मौत हो गयी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बाराबंकी में दर्दनाक हादसा, मासूम की कुएं में डूबने से मौत, परिवार में मचा कोहराम

बाराबंकी: जनपद में शनिवार को दर्दनाक हादसे के दौरान कुएं में डूबने से एक तीन वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। इसके बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया फिलहाल ग्रामीणों और मौके पर पहुंची पुलिस ने गांव वालों के सहयोग से बच्चे को अस्पताल भेजा जहां पर उसकी मौत हो चुकी थी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला सिरौली गौसपुर तहसील क्षेत्र के हजरत पुर गांव का है। जहां पर सूरज कुमार गौतम अपने परिवार के साथ गुजरात के अहमदाबाद में रहते थे। कल ही वह गांव वापस आए थे। उनका पुत्र राज गांव के लड़कों के साथ खेल रहा था। इसी दौरान वह गायब हो गया।

बच्चों से पूछताछ पर पता चला कि वह कुएं में गिर गया है। इसके बाद ग्रामीणों और पुलिस की मदद से उसे बाहर निकाला गया और उसकी मौत हो चुकी थी। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। और पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

Exit mobile version