सोनभद्र में बाइक और कार की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई, जबकि मैनपुरी में घने कोहरे के कारण डबल डेकर बस हादसे का शिकार हो गई। दोनों दुर्घटनाओं में मौत और कई घायलों की पुष्टि हुई है। पुलिस जांच में जुटी है।

सड़क हादसा (Img: Google)
Sonbhadra & Mainpuri: सड़कें एक बार फिर गवाह बनीं उस लापरवाही और हालात की। यह पलभर में खुशियों को मातम में बदल देते हैं। कहीं तेज रफ्तार जान ले गई तो कहीं घना कोहरा काल बनकर सामने आया। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र और मैनपुरी से सामने आईं दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं ने कई परिवारों की जिंदगी हमेशा के लिए बदल दी। एक तरफ जवान बेटे की मौत से घर में कोहराम मच गया। दूसरी तरफ यात्रियों से भरी बस हादसे का शिकार हो गई।
सोनभद्र में बाइक और कार की टक्कर
सोनभद्र के शक्तिनगर परिक्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। यह हादसा शक्तिनगर से ज्वालामुखी जाने वाले मार्ग पर लायंस स्कूल टर्निंग के पास हुआ। जहां बाइक और कार की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही शक्तिनगर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को एनटीपीसी शक्तिनगर स्थित संजीवनी चिकित्सालय ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Maharajganj: पेट्रोल पंप के पास खड़ी प्राइवेट बस में भीषण आग, धू-धू कर जली बस
मृतक की पहचान और परिजनों का दर्द
मृतक की पहचान उदय कुशवाहा पुत्र ईश्वरी प्रसाद महतो के रूप में हुई है, जो एनटीपीसी कॉलोनी, शक्तिनगर का निवासी था। बताया जा रहा है कि उदय के पिता विवेकानंद विद्यालय में सुरक्षा गार्ड के पद पर कार्यरत हैं। बेटे की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई पूरी की और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शुरुआती जांच में तेज रफ्तार को हादसे की वजह माना जा रहा है।
मैनपुरी में कोहरे ने ली जान
वहीं मैनपुरी जनपद से भी एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। करहल क्षेत्र के मीठेपुर चौकी इलाके में घने कोहरे के चलते एक डबल डेकर बस सामने चल रहे ट्रक में जा भिड़ी। हादसा इतना भयानक था कि बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार इस दुर्घटना में एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन से ज्यादा यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।
Fatehpur News: फतेहपुर में भीषण सड़क हादसा, बाइक बनी आग का गोला, पढ़ें पूरा मामला
राहत और बचाव कार्य
घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम, सीओ करहल और थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बस से बाहर निकालकर इलाज के लिए भेजा गया। घायलों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें सैफई पीजीआई रेफर किया गया है। हादसे के बाद कुछ देर तक मार्ग पर यातायात बाधित रहा, जिसे पुलिस ने सुचारु कराया। पुलिस दोनों मामलों में जांच कर रही है।