बुलंदशहर में एनकाउंटर: पेट्रोल पंप मैनेजर की हत्या करने वालों को लगी गोली, जानिए कैसे दिया था वारदात को अंजाम

एक मामले का खुलासा करने पर बुलंदशहर पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई के लिए सराहना दी है। उन्होंने यह भी कहा कि अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की खास रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 April 2025, 10:41 AM IST

बुलंदशहर: सिकंदराबाद क्षेत्र में पुलिस और दो इनामी बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। यह मुठभेड़ चोला रोड पर हमीदपुर गांव के पास हुई। जिसमें पुलिस की गोली लगने से दोनों बदमाश घायल हो गए। दोनों की पहचान जौली निवासी ललित और मिलक खटाना निवासी सचिन के रूप में हुई है। इन दोनों पर पंप मैनेजर की हत्या में संलिप्तता के चलते 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित था।

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, बीते 9 अप्रैल की रात सिकंदराबाद के जौली गांव के पास स्थित सावन फिलिंग स्टेशन पर पेट्रोल पंप मैनेजर राजू शर्मा की ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई थी। जांच में सामने आया कि बदमाश बोतल में पेट्रोल लेने आए थे। जब पंप मैनेजर ने नियमों के तहत मना कर दिया तो विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ने राजू शर्मा पर गोलियां बरसाकर उसकी हत्या कर दी।

मुठभेड़ में पुलिस पर की फायरिंग

घटना के बाद से पुलिस इन दोनों आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी। मंगलवार रात पुलिस को इनकी लोकेशन मिलने पर चोला रोड पर घेराबंदी की गई। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाश घायल हो गए और उन्हें पकड़ लिया गया।

आरोपियों के कब्जे से क्या-क्या मिला?

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो पिस्टल, कुछ ज़िंदा कारतूस और खोखा कारतूस बरामद किए हैं। घायल अवस्था में दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इन बदमाशों के खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और इनकी गिरफ्तारी से इलाके में दहशत फैलाने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश हुआ है।

Location : 
  • Bulandshahr

Published : 
  • 24 April 2025, 10:41 AM IST