Site icon Hindi Dynamite News

Hamirpur News: दूल्हा-दुल्हन के गायब होने से शादी में मचा हड़कंप, पहले भी हुई थी शादी, जानें पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में एक अनोखी घटना घटी है, जहां विवाह घर सजा, लोग पहुंचे पर दूल्हा और दुल्हन लापता थे। पूरी घटना जानने के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
Post Published By: Tanya Chand
Published:
Hamirpur News: दूल्हा-दुल्हन के गायब होने से शादी में मचा हड़कंप, पहले भी हुई थी शादी, जानें पूरा मामला

हमीरपुर: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जनपद से एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां दूल्हा-दुल्हन अपनी ही शादी से लापता रहे। बता दें कि विवाह का घर सजा हुआ था, रिश्तेदार पहुंचे हुए थे पर दूल्हा और दुल्हन लापता थे। इंतजार करने के बाद बाराती और जनाती लोग भी खाना खाकर चले गए।

मामले को लेकर कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह समारोह की विवाहिता युवती का एक बार फिर उसके परिजनों ने दूसरी जगह रिश्ता तय कर गुपचुप तरीके से उसका विवाह कर रहे थे। जिसके बाद दूल्हा, दुल्हन और उसके परिजन गायब हो गए। वहीं बारात में शामिल होने पहुचे लोगो ने दावत का मजा उठाते हुए अपने घर लौट गये।

ये है पूरा मामला
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जिला मझगवां थाना कस्बे के रहने वाले अवध नरेश की शादी पास के ही गांव रौरौ की रहने वाली लड़की से 23 जनवरी 2025 को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह सम्मेलन में संपन्न हुई। शादी के बाद लड़की पक्ष के लोगो ने हिंदू रीति रिवाज से दुल्हन को विदा करने करने की बात कही। इसे लेकर दोनों पक्षों में पंचायत हुई और दोनों पक्ष बाद में विदा करवाने को सहमत हो गए थे और लड़का इस विवाह सम्मेलन से बगैर दुल्हन के लौट गया।

तीन महीने तक दुल्हन का इंतजार कर रहे दूल्हे को दोबारा मिला शादी का कार्ड
दुल्हन पक्ष के लोगों ने दूल्हे पक्ष से कहा था कि वो 2 जून को लड़की को विदा करेंगे, इसी के चलते दूल्हा तीन महीने तक दुल्हन का इंतजार करता रहा। फिर 19 मई को उसको एक कार्ड मिला जिसमे 2 जून की शादी का निमंत्रण था, उसकी दुल्हन का नाम तो लिखा था लेकीन दूल्हे की जगह उसकी जगह किसी और का नाम था।

अपनी पत्नी की दूसरी शादी की जानकारी अवध नरेश को हुई तो उसने पुलिस से शिकायत कर शादी रुकवाने की मांग की, लेकीन जब पुलिस शादी स्थल पहुंची तो वहां न दूल्हा था न दुल्हन थी बस बाराती और जनाती थे जो खाना खा रहे थे और कुछ अपने घर जा चुके थे।

रुपयों के लालच में लड़की के परिजनों ने की थी सामूहिक विवाह समारोह में शादी
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शादी करने वाले जोड़ो को सरकार द्वारा कुछ रुपये लड़की के बैंक एकाउंट में डाले जाते हैं, पीड़ित दूल्हे की माने तो इन्हीं रुपयों के लालच में ही लड़की पक्ष के लोगो ने उसका विवाह तो करवा दिया था लेकिन लड़की को विदा नहीं किया था। 2 जून को उसकी दूसरी जगह शादी की जा रही थी।

दुल्हन का पति खुद उस बारात घर में पहुंचा था जहां शादी हो रही थी,लेकीन यहां दुल्हन और दूल्हा परिजनों सहित गायब थे। लेकिन शादी में शामिल होने आए लोग दावत का मजा उठा रहे थे ,लड़की के परिजनों को जानकारी हो गयी थी कि पुलिस इस शादी को रुकवा सकती है तो उन्होंने किसी अन्य जगह से उसकी दुल्हन की शादी कर दी है।

Exit mobile version