फतेहपुर में व्यापारियों की बैठक में मचा हलचल, स्थानीय कारोबार को बड़ा झटका

फतेहपुर के लखनऊ बाईपास चौराहे स्थित एक मैरिज लॉन में उत्तम उद्योग व्यापार मंडल की जिला इकाई की बैठक आयोजित हुई। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण कुमार तिवारी मुख्य अतिथि रहे, जबकि अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मनोज साहू ने की। बैठक में व्यापारियों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 31 August 2025, 9:11 AM IST

Fatehpur: फतेहपुर के लखनऊ बाईपास चौराहे स्थित एक मैरिज लॉन में उत्तम उद्योग व्यापार मंडल की जिला इकाई की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण कुमार तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मनोज साहू ने की।

ऑनलाइन कंपनियों से व्यापार पर खतरे की चेतावनी

बैठक में जिलाध्यक्ष मनोज साहू ने संगठन की कार्यप्रणाली की समीक्षा करते हुए कहा कि ऑनलाइन कंपनियों के बढ़ते दबदबे ने छोटे और मझोले किराना व्यापारियों को मुश्किल में डाल दिया है। उन्होंने कहा कि यदि समय रहते कदम नहीं उठाए गए, तो पारंपरिक व्यापार पूरी तरह प्रभावित हो सकता है। उन्होंने इस संकट का स्थायी समाधान खोजने के लिए सभी व्यापारियों से संगठन के माध्यम से एकजुट होने की अपील की।

हेलमेट नियमों पर व्यापारियों की परेशानी का मुद्दा

बैठक में जिला महामंत्री जय किशन ने नगर पालिका क्षेत्र में बिना हेलमेट आने वाले ग्राहकों को रोके जाने का मुद्दा उठाया। उन्होंने बताया कि इस वजह से व्यापार प्रभावित हो रहा है और ग्राहकों को भी असुविधा हो रही है। उन्होंने कहा कि यह विषय प्रशासन के सामने उठाया जाएगा ताकि व्यापारियों को राहत मिल सके।

प्रदेश अध्यक्ष ने संगठन की ताकत पर दिया ज़ोर

अपने संबोधन में प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण कुमार तिवारी ने सभी व्यापारियों से संगठन से मजबूती के साथ जुड़ने की अपील की। उन्होंने कहा कि व्यापारी वर्ग संगठित रहेगा तभी उनके हितों की रक्षा हो सकेगी। उन्होंने यह भी कहा कि संगठन न केवल समस्याओं का समाधान निकालने का मंच है, बल्कि यह व्यापारी समाज की आवाज भी है।

फतेहपुर में दीवार पर चिपका एक पोस्टर और मच गया बवाल, हैरान कर देना वाला मामला

बड़ी संख्या में पदाधिकारी रहे उपस्थित

बैठक में श्रवण दीक्षित, प्रेमदत्त उमराव, संदीप श्रीवास्तव, अनिल महाजन, प्रशांत सिंह चौहान, अनिल साहू, सौरभ गुप्ता, मोहम्मद असलम, राजकुमार गुप्ता, विजय पाल, गंगा सागर, उस्मान खान, मोहम्मद तौफीक, संजय गुप्ता, लकी साहू, शिवप्रसाद उर्फ मामा और संजय सिंह सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी और व्यापारी शामिल हुए। सभी ने संगठन को मजबूत बनाने और व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के लिए मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता जताई।

दिल्ली के जाफरपुर कालां में नंदू गैंग के शार्पशूटर्स का एनकाउंटर, जानें कैसे चढ़े पुलिस के हत्थे

Location : 
  • Fatehpur

Published : 
  • 31 August 2025, 9:11 AM IST