Site icon Hindi Dynamite News

Lucknow News: रिटायर्ड FSSO के घर चोरी, घटना के पांच दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली, यहां जानें पूरा मामला

लखनऊ के इंदिरा नगर थाना क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बड़ा सवाल उठा है, जहां चोरों ने रिटायर्ड FSSO के घर चोरी की और पुलिस के हाथ अभी भी खाली है। पूरा मामला जानने के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Lucknow News: रिटायर्ड FSSO के घर चोरी, घटना के पांच दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली, यहां जानें पूरा मामला

लखनऊः उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक बार फिर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़ा हो गया है, जिसने लोगों को सोचने में मजबूर कर दिया है कि क्या वह लखनऊ में सुरक्षित हैं। बता दें कि इंदिरा नगर थाना क्षेत्र की ऋषि विहार कॉलोनी में चोरों का आंतक देखने को मिला है, जहां कुछ लोगों ने रिटायर्ड FSSO के बंद घर पर चोरी की घटना को अंजाम दिया।

नोएडा गया हुआ था परिवार
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इंदिरा नगर मकान नंबर-17, ऋषि विहार कॉलोनी मोहम्मदपुर मजरा में एक FSSO से रिटायर्ड एक व्यक्ति का परिवार रहता है। वह परिवार कुछ समय के लिए नोएडा गया हुआ था, जिसका फायदा उठाते हुए कुछ लोगों ने बंद घर पर लाखों की चोरी की।

पड़ोसी ने किया परिवार को सूचित
21 अप्रैल का पूरा परिवार नोएडा गया हुआ था और 25 अप्रैल की सुबह पड़ोसी देवेंद्र प्रताप ने फोन करके बताया कि उनके घर का ताला टूटा पड़ा है और घर में चोरी हो गई है। बता दें कि चोरी की पूरी वारदात घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

टीवी भी हुआ चोरी
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई तस्वीरों को देखकर साफ पता चला है कि 24 अप्रैल की देर रात करीब 1 से 2 बजे चार अज्ञात व्यक्तियों ने ताला तोड़कर घर के अंदर घुसकर अलमारी व सेफ से सोने-चांदी के गहने, चाँदी के सिक्के, नकदी और एक 43 इंच का पैनासोनिक एलईडी टीवी चुरा लिया।

पुलिस अभी भी खाली हाथ
आपकी जानकारी के बता दें कि जैसे ही परिवार का पता चला कि घर में चोरी हो गई है वह तुरंत घर को लौट आए और इंदिरा नगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया। हालांकि बड़ी बात यह है कि घटना के पांच दिन बाद भी पुलिस खाली हाथ है। सीसीटीवी फुटेज होने के बावजूद पुलिस अभी तक चोरों को पकड़ नहीं पाई है।

घटना को लेकर पुलिस का बयान
घटना को लेकर इंदिरा नगर पुलिस थाने का कहना है कि वह सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान कर रही है और उन्होंने एक टीम भी गठित की है। वह आसपास के इलाकों में पूछताछ कर रही है, हालांकि अब तक कोई गिरफ्तार नहीं हुआ है पर जल्द ही वह चारों आरोपी को गिरफ्तार कर लेगी।

Exit mobile version