रामपुर के अजीमनगर क्षेत्र में शादी के कुछ ही घंटों बाद दुल्हन के मां बनने का मामला सामने आया है। पहले से प्रेम संबंध, थाने तक पहुंचा विवाद और फिर अचानक बच्ची के जन्म ने पूरे गांव को हैरान कर दिया।

Symbolic Photo
Rampur: उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले से एक ऐसी हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को चौंका दिया है। शादी की रस्में पूरी भी नहीं हुई थीं, सुहागरात की तैयारी भी नहीं हो पाई थी और उससे पहले ही घर में नवजात की किलकारियां गूंज उठीं। मामला अजीमनगर थाना क्षेत्र के एक गांव का है, जहां दुल्हन ने शादी के महज कुछ घंटों बाद ही बच्ची को जन्म दे दिया। इस घटना की चर्चा अब पूरे गांव में जुबान पर है और हर कोई हैरान है कि आखिर यह सब कैसे हुआ।
पहले से था प्रेम संबंध, थाने तक पहुंचा मामला
जानकारी के मुताबिक, गांव निवासी युवक का रिश्ता बहादुरगंज गांव की एक युवती से तय हुआ था। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच पहले से प्रेम संबंध थे और काफी समय से शादी को लेकर परिवारों में बातचीत चल रही थी। कुछ दिन पहले युवती अचानक अजीमनगर चौकी पहुंच गई और युवक से शादी कराने की मांग करने लगी। मामला बढ़ता देख ग्राम प्रधान और दोनों परिवारों को बुलाया गया, जहां आपसी सहमति से समझौता हुआ और जल्द ही शादी तय कर दी गई।
शनिवार शाम हुई शादी, रात में बिगड़ी तबीयत
शनिवार शाम युवक और युवती की शादी परंपरागत रीति-रिवाजों के साथ संपन्न हुई। देर शाम दुल्हन की विदाई कराकर उसे ससुराल लाया गया। घर में शादी की खुशियां अभी ठीक से खत्म भी नहीं हुई थीं कि रात करीब 12 बजे दुल्हन के पेट में अचानक तेज दर्द शुरू हो गया। शुरुआत में परिजनों ने इसे सफर की थकान या कमजोरी समझा, लेकिन जब दर्द असहनीय होने लगा तो घर में अफरा-तफरी मच गई।
तड़के गूंजी नवजात की आवाज
परिजन आनन-फानन में पास की एक महिला डॉक्टर को बुलाकर ले आए। रविवार तड़के अचानक घर के एक कमरे से बच्चे के रोने की आवाज आने लगी। कुछ ही देर में साफ हो गया कि दुल्हन ने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया है। यह नजारा देखकर घर के लोग भी कुछ देर तक यकीन नहीं कर पाए।
गांव में फैल गई खबर, पुलिस भी हुई सतर्क
शादी के महज छह घंटे बाद मां बनने की खबर जंगल की आग की तरह पूरे गांव में फैल गई। सुहागरात से पहले किलकारियों की गूंज ने हर किसी को हैरान कर दिया। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस भी सतर्क हो गई। अजीमनगर थाना पुलिस का कहना है कि दोनों बालिग हैं और आपसी सहमति से साथ रह रहे थे। फिलहाल किसी पक्ष की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है, लेकिन पुलिस पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है।