Site icon Hindi Dynamite News

गोवर्धन की परिक्रमा कर लौटे ग्वालियर के व्यापारी का वृंदावन में लटकता मिला शव

ग्वालियर के एक व्यापारी का वृंदावन के एक होटल में शव लटकता मिला तो सबके होश उड़ गये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
गोवर्धन की परिक्रमा कर लौटे ग्वालियर के व्यापारी का वृंदावन में लटकता मिला शव

मथुरा: गोवर्धन परिक्रमा पूरी करने के बाद मध्य प्रदेश के ग्वालियर के 46 वर्षीय विनोद कुमार राय का सोमवार को वृंदावन के एक सेवा सदन में शव मिलने से सनसनी फैल गयी।

ग्वालियर के किला गेट निवासी विनोद रविवार को गोवर्धन की परिक्रमा करने के बाद रात में वृंदावन पहुंचे। वे यहां रुक्मणी विहार स्थित मानसिंहका सेवा सदन में ठहरे हुए थे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सेवा सदन के मैनेजर अमित ने बताया कि विनोद कुमार राय ने अपनी आईडी जमा करवाकर कमरा किराए पर लिया था। सोमवार सुबह चेकआउट के समय जब वे कमरे से बाहर नहीं आए, तो स्टाफ वहां पहुंचा। होटल स्टाफ के दरवाजा खटखटाने पर भी कोई जवाब नहीं मिला, तो दूसरी चाबी से कमरा खोला गया। अंदर विनोद का शव फंदे से झूलता मिला। तत्काल पुलिस को सूचित किया गया।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आत्महत्या के पीछे का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। विनोद कुमार राय अपने पीछे अपनी पत्नी, एक पुत्र और एक पुत्री छोड़ गए हैं।

वृंदावन सोसाइटी फ्लैट में लाखों की चोरी

चिरकुंडा थाना क्षेत्र के नेहरु रोड रेलवे साइडिंग लाइन से सटे वृंदावन सोसाइटी के बंद आवास से 20 लाख रुपए नगदी सहित 43 लाख के जेवरात की चोरी हो गई। चोरों ने घर की खिड़की का शीशा तोड़कर व ग्रिल को उखाड़ घटना को अंजाम दिया। गृहस्वामी अविनाश कुमार के ससुर महेश साव ने जब रविवार को मकान में लगा ताला खोला और कमरे में गए तब चोरी की जानकारी हुई। महेश साव ने चिरकुंडा थाना में शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें कहा कि अविनाश का पैर टूट जाने के कारण वह 27 मई को पैतृक गांव सीतामढ़ी (बिहार) चले गए थे।

रविवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे अपनी पत्नी के साथ अविनाश के घर पर पहुंचे। ग्राउंड फ्लोर का ताला खोलकर जब अंदर गए तो देखा कि किचन की खिड़की की कांच टूटी है। घर का सारा समान बिखरा है। जब ऊपरी तल्ले पर गए तो देखा कि कमरे में रखे तीनों आलमारी का लॉकर भी खुला है। खोजबीन करने पर पता चला कि उसमें रखा सारा सामान चोरी हो गया। जिसमें नगदी 20 लाख, सोने की 15 भरी के जेवरात, दो पीस हीरे की अंगूठी, दो हाथ घड़ी शामिल है। दामाद अविनाश ने अपने छोटे भाई की शादी के लिए यह सब जमा कर रखा था।

Exit mobile version