Site icon Hindi Dynamite News

Hardoi News: खेत की रखवाली करने गए किसानों की नाव पलटी, हादसे में 7 लोग डूबे, तीन बच्चे लापता

उत्तर प्रदेश के हरदोई जनपद में सोमवार रात को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां किसानों से भरी नाव नदीं पलट गई। पूरा मामला जानने के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
Post Published By: Tanya Chand
Published:
Hardoi News: खेत की रखवाली करने गए किसानों की नाव पलटी, हादसे में 7 लोग डूबे, तीन बच्चे लापता

हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां खेत की रखवाली करने जा रहे किसानों की नाव पलट गई। बता दें कि अरवल थाना क्षेत्र में राम गंगा नदी में नाव पलटने से एक भीषण हादसा हो गया जहां खेत की रखवाली करने गए 7 लोग रामगंगा नदी में डूब गए।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हादसे में 4 लोगों को गांव वालों ने सुरक्षित बचा लिया लेकिन तीन बच्चे अभी भी लापता हैं। जिनकी तलाश की जा रही है। मामले की सूचना पाकर जिले के आला अफसर भी मौके पर पहुंच गए हैं।

 

घटनास्थल की तस्वीरे (सोर्स- रिपोर्टर)

दी की तेज धारा से पलटी नाव
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता ने बताया कि दिवारी लाल और बलराम फेरे के परिवार के सदस्य नाव से अपने खेत की रखवाली करने गए थे जहां से वापस घर के लिए लौट रहे थे। इसी दौरान कुंडा नदी की तेज धारा में नाव असंतुलित होकर पलट गई। जिससे 7 लोग नदी में डूबने लगे नाव में सवार सात लोगों में से चार को स्थानीय ग्रामीणों ने बचा लिया।

गुमशुदा की हुई पहचान
वहीं 3 लोग अभी भी लापता हैं जिनकी तलाश गोताखोरों की मदद से की जा रही है। बचाए गए लोगों में दिवारी लाल, सुमन, निर्मल और काजल शामिल हैं। जबकि बलराम फेरे का 14 वर्षीय बेटा शिवम, 8 वर्षीय बेटी सुनैना और 13 वर्षीय भांजी सोनिका अभी तक लापता हैं। जिसकी तलाश के लिए स्थानीय गोताखोर प्रयास कर रहे हैं।

 

घटनास्थल की तस्वीरे (सोर्स- रिपोर्टर)

 

रात में चला बचान कार्य
घटना की सूचना मिलते की जिला प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है और गोताखोर लापता बच्चों की तलाश कर रहे हैं। स्थानीय ग्रामीण भी बचाव कार्य में मदद कर रहे हैं। अंधेरा होने के चलते रेस्क्यू में दिक्कत आ रही है।

हादसे को लेकर ग्रामीणों का बयान
दोनों परिवार रामगंगा नदी के पार तरबूज और खरबूज की खेती करते हैं। स्थायी पुल न होने के कारण खेत जाने के लिए उन्हें रोज नाव से नदी पार करनी पड़ती है। आज भी नाव से नदी पार कर खेत गए थे वापस आते समय हादसा हो गया। ग्रामीणों का कहना था कि अगर यहां पुल होता तो शायद ये हादसा न हुआ होता। वहीं ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द पुल बनवाने की मांग भी की है।

Exit mobile version