Site icon Hindi Dynamite News

गोरखपुर के इस गांव में चोरों का आंतक: एक सप्ताह में 4 घरों में चोरी, प्रधान को भी नहीं छोड़ा

गोरखपुर के गोला थाना क्षेत्र में मंगलवार रात को चोरों ने दो गांवों में चार घरों को निशाना बनाकर लाखों रुपये की नकदी और जेवरात चुरा लिए। सहदोडाड़ और दुबौली गांवों में हुई ये चोरियां पिछले एक सप्ताह में चौथी वारदात हैं, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच शुरू कर दी है, लेकिन अब तक चोरों का कोई सुराग नहीं मिला है।
Post Published By: Mayank Tawer
Published:
गोरखपुर के इस गांव में चोरों का आंतक: एक सप्ताह में 4 घरों में चोरी, प्रधान को भी नहीं छोड़ा

Gorakhpur: गोला थाना क्षेत्र के सहदोडाड़ और दुबौली गांवों में मंगलवार रात चोरों ने दो घरों को निशाना बनाकर लाखों रुपये की नकदी के साथ कीमती जेवरात चुरा लिए। यह घटनाएं क्षेत्र में दहशत का कारण बन गई हैं।यह एक सप्ताह के भीतर चौथी चोरी की वारदात है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन अब तक चोरों का कोई सुराग नहीं मिला है।

सहदोडाड़ में ग्राम प्रधान के घर से चोरी

सहदोडाड़ गांव में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कृष्णपाल चन्द के घर से चोरों ने मंगलवार रात लगभग 12:30 बजे चोरी की। चोरों ने घर के दो कमरों का ग्रिल तोड़कर आलमारी, बक्से और बेड से कीमती सामान चुरा लिया। चुराए गए सामान में 100 ग्राम सोने की 12 अंगूठियां, 75 ग्राम का पेंडेंट सेट, 70 ग्राम की दो सोने की मालाएं, 40 ग्राम के तीन झुमके, चार जोड़ी कंगन, पांच जोड़ी चांदी की पायल और 10 लाख रुपये नकद शामिल हैं। कृष्णपाल चन्द ने पुलिस को तहरीर दी और कार्रवाई की मांग की।

दुबौली में भी चोरों ने किया उत्पात

मंगलवार रात को ही दुबौली गांव में सर्वेश राय के घर में चोरी की वारदात हुई। चोरों ने घर के कमरे का ग्रिल तोड़कर आलमारी से एक सोने की गुल्ली, चांदी का एक चुड़ला, चांदी की कटोरी और चम्मच चुराए। सर्वेश राय ने भी पुलिस को तहरीर दी और कड़ी कार्रवाई की मांग की।

पुलिस और फोरेंसिक टीम ने शुरू की जांच

घटनाओं की सूचना मिलते ही एसपी ग्रामीण जितेंद्र कुमार, फोरेंसिक और सर्विलांस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। ग्राम प्रधान के घर के सीसीटीवी फुटेज में रात 12:48 बजे चार संदिग्ध चोर दिखाई दिए। पुलिस अब अन्य सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है, लेकिन अभी तक चोरों की पहचान नहीं हो सकी है।

पिछले एक सप्ताह में चार चोरी की वारदातें

गोला थाना क्षेत्र में यह चौथी चोरी की घटना है। इससे पहले 6 अगस्त को भर्रोह गांव में एक सीआरपीएफ जवान के घर में चोरी हुई थी, जिसमें 52 हजार रुपये और जेवरात चुराए गए थे। 15 अगस्त को बघौरा गांव में एक घर में नकब काटकर चोरी की गई थी। इसके बाद 17 अगस्त को कोहरा गांव में एक किराना दुकान को निशाना बनाया गया था। इन घटनाओं में पुलिस अभी तक चोरों को पकड़ नहीं पाई है।

ग्रामीणों में दहशत, पुलिस पर दबाव

लगातार हो रही चोरियों से क्षेत्र के लोग दहशत में हैं। उनका कहना है कि पुलिस की निष्क्रियता के कारण चोर बिना डर के वारदातें कर रहे हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा, लेकिन बार-बार हो रही चोरियों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

पुलिस का बयान

एसपी ग्रामीण जितेंद्र कुमार ने कहा कि सभी चोरी की घटनाओं की गहन जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज और फोरेंसिक साक्ष्यों के आधार पर चोरों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा, “हमारी टीमें दिन-रात काम कर रही हैं और जल्द ही इन मामलों का खुलासा होगा।”

Exit mobile version