महराजगंज में 24 करोड़ के कस्तूरबा विद्यालय निर्माण में गड़बड़ी की आशंका, DM के निरीक्षण में खुली पोल

जनपद में करोड़ों रुपये की लागत से निर्माणाधीन कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में धांधली की आशंका सामने आने के बाद जिलाधिकारी ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। विकास खंड घुघली अंतर्गत मेदिनीपुर में निर्माणाधीन विद्यालय का डीएम द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया, जहां कई गंभीर खामियां उजागर हुईं।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 23 January 2026, 8:14 PM IST

Maharajganj: जनपद में करोड़ों रुपये की लागत से निर्माणाधीन कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में धांधली की आशंका सामने आने के बाद जिलाधिकारी ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। विकास खंड घुघली अंतर्गत मेदिनीपुर में निर्माणाधीन विद्यालय का डीएम द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया, जहां कई गंभीर खामियां उजागर हुईं।

गुणवत्ता से समझौता बर्दाश्त नहीं

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने विद्यालय के मुख्य भवन, डोरमेट्री और मल्टीपरपज हॉल का गहन अवलोकन किया। इस दौरान निर्माण में प्रयुक्त ईंटों की गुणवत्ता प्रथम दृष्टया संतोषजनक न पाए जाने पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए तत्काल खराब ईंटों को बदलने के निर्देश दिए। डीएम ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की गुणवत्ता से समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

70 की उम्र में डिजिटल उड़ान: विनोद कुमार का पहला ब्लॉग बना इंटरनेट सेंसेशन, 48 घंटे में लाखों व्यूज

जिलाधिकारी ने कड़ी आपत्ति जताई

डोरमेट्री का निर्माण कार्य अभी तक प्रारंभ न होने पर जिलाधिकारी ने कड़ी आपत्ति जताई और संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्य शुरू कराने का निर्देश दिया। साथ ही निर्माण कार्य में तेजी लाकर सभी कार्य समयबद्ध ढंग से पूर्ण करने के निर्देश भी दिए गए।

जिलाधिकारी ने विद्यालय परिसर में विद्युत कनेक्शन के लिए झटपट पोर्टल पर शीघ्र आवेदन कराने तथा कार्यदाई संस्था सीएनडीएस से समन्वय स्थापित कर कार्य को आगे बढ़ाने के निर्देश दिए। इसके अलावा विद्यालय परिसर में पीएसबी बोर्ड को स्पष्ट, आकर्षक और बड़े आकार में लगाए जाने को भी कहा।

Rudraprayag: बसंत पंचमी पर हुई रुद्रनाथ के कपाट खुलने की घोषणा, इस तिथि से होंगे भगवान के दर्शन

गौरतलब है कि कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का निर्माण लगभग 24 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है, जो जनपद में बेसिक शिक्षा विभाग की अब तक की सबसे बड़ी परियोजना मानी जा रही है।

इसके बाद जिलाधिकारी ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, घुघली का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कक्षा कक्ष, रसोई, स्मार्ट क्लास रूम, हॉस्टल सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया और निर्देश दिया कि विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ बालिकाओं के लिए सेल्फ डिफेंस प्रशिक्षण एवं मीना मंच जैसे कार्यक्रमों का प्रभावी संचालन सुनिश्चित किया जाए। निरीक्षण के दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ऋद्धि पांडेय सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 23 January 2026, 8:14 PM IST