Raebareli: काकोरी ट्रेन एक्शन के शताब्दी महोत्सव और ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को जिले के परिषदीय विद्यालयों में देशभक्ति से ओत-प्रोत कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। शहर से लेकर गांव तक के विद्यालयों में छात्र-छात्राओं ने तिरंगा रैली निकालकर देशभक्ति का संदेश दिया। भारत माता की जय और वंदे मातरम् के नारों से शहर की गलियां गूंज उठीं।
कस्बों की गलियों तक मार्च किया
प्रभातफेरी के दौरान बच्चों ने काकोरी कांड जैसे ऐतिहासिक आंदोलन की जानकारी प्राप्त की और देश की आज़ादी में बलिदान देने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। विभिन्न विद्यालयों में बच्चों ने देशभक्ति गीत गाए और तिरंगे के महत्व को समझा। रैली में बच्चों ने हाथों में तिरंगा लेकर स्कूल से गांव और कस्बों की गलियों तक मार्च किया।
बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेन्द्र प्रताप सिंह
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि ‘हर घर तिरंगा’ सप्ताह के अंतर्गत परिषदीय विद्यालयों में लगातार विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। शुक्रवार को सुबह प्रार्थना के समय तिरंगा फहराया गया, उसके उपरांत ग्रामीण इलाकों में प्रभातफेरी निकाली गई। बच्चों में देशभक्ति की भावना जगाने के उद्देश्य से खेलकूद प्रतियोगिताएं और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हुए।
Weather Update: रक्षा बंधन और जन्माष्टमी पर कैसा रहेगा मौसम? बरसेगा बदरा या तड़पाएगी गर्मी
बच्चों को डंडा और तिरंगा वितरित किया
अमावां ब्लॉक के विभिन्न विद्यालयों में भी कार्यक्रम पूरे उत्साह से मनाए गए। कम्पोजिट विद्यालय जरैला में प्रधानाध्यापिका शैल कुमारी और कम्पोजिट विद्यालय पहाड़पुर में प्रधानाध्यापिका गीता सिंह, शैलेश श्रीवास्तव और सुशील भारद्वाज की अगुवाई में रैली निकाली गई। उच्च प्राथमिक विद्यालय डिडौली में ग्राम प्रधान पूनम सिंह और उनके प्रतिनिधि राजकुमार सिंह ने बच्चों को डंडा और तिरंगा वितरित किया।
गोरखपुर: उपनिदेशक पंचायत ने किया गांवों का औचक निरीक्षण, अपशिष्ट प्रबंधन पर दिया जोर
सारीपुर, नरई, गोहन्ना, नेवाजगंज, बावन बुजुर्ग बल्ला और बबूरिहा समेत जिले के कई विद्यालयों में भी देशभक्ति रैली निकाली गई। इन आयोजनों के माध्यम से बच्चों में राष्ट्रीय चेतना का संचार हुआ और देश के गौरवशाली इतिहास से उन्हें जोड़ा गया।

