मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में बुधवार शाम पुलिस महकमे को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। सरूरपुर थाना क्षेत्र के भूनी चौराहे पर स्थित एक होटल में भूनी चौकी प्रभारी अमित सादी पर आठ बदमाशों ने सरेआम हमला कर दिया।
डाइनामाइट न्यूज के संवाददाता के मुताबिक, दरोगा अपने वर्दी में एक महिला मित्र के साथ होटल में बातचीत कर रहे थे, तभी आरोपियों ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में दो कुख्यात हिस्ट्रीशीटर भी शामिल थे। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी निक्की तालियान को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है।
होटल में की हाथापाई, फिर हाईवे तक खींचकर की पिटाई
घटना बुधवार शाम करीब 6 बजे की है, जब चौकी प्रभारी अमित सादी होटल पैराडाइज में एक महिला मित्र के साथ बातचीत कर रहे थे। जानकारी के अनुसार महिला किसी पारिवारिक विवाद को लेकर दरोगा से सलाह लेने आई थी, लेकिन चौकी पर आने से इनकार करते हुए होटल में मिलने को कहा था। दरोगा के अनुसार जैसे ही वे टेबल पर बैठे, कुछ युवकों ने उन्हें महिला के साथ देखकर होटल के अंदर हंगामा शुरू कर दिया और हाथापाई पर उतर आए। आरोपियों ने दरोगा को होटल से खींचकर हाईवे तक ले जाकर पिटाई की। इस दौरान एक आरोपी लगातार घटना का वीडियो बनाता रहा। अफरातफरी के बीच महिला मौके से किसी तरह बचकर निकल गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, लेकिन हमलावर फरार हो गए।
एक हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, मुठभेड़ में लगी गोली
पुलिस की छानबीन में सामने आया कि हमलावरों में अरुण तालियान और निक्की तालियान नामक दो कुख्यात बदमाश शामिल थे, जिनके खिलाफ पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं। देर शाम पुलिस ने निक्की तालियान के गांव छुर्र में दबिश दी, लेकिन उसने तमंचे से पुलिस पर फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसे घेरकर गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पैर में गोली लग गई। पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। गिरफ्तारी के बाद जब पुलिस आरोपी को घटनास्थल की निशानदेही के लिए लेकर जा रही थी तो उसने एक पुलिसकर्मी की सर्विस रिवॉल्वर छीनकर फिर से हमला करने की कोशिश की। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे दोबारा काबू में लिया। आरोपी निक्की तालियान पर सरूरपुर थाने में आठ गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। उसके पास से एक तमंचा और कारतूस भी बरामद किया गया है।
हम सिर्फ केस पर बात कर रहे थे: चौकी प्रभारी
घायल चौकी प्रभारी अमित सादी का कहना है कि वे होटल में किसी व्यक्तिगत कारण से नहीं बल्कि महिला के घरेलू विवाद संबंधी केस पर चर्चा करने के लिए मिले थे। उन्होंने बताया कि महिला ने थाने आने से इनकार किया था, इसलिए होटल में मुलाकात तय हुई थी। बातचीत के दौरान अचानक हमला हुआ, और महिला किसी तरह मौके से निकल गई।
पुलिस कर रही है अन्य आरोपियों की तलाश
पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित कर दी हैं। सरूरपुर थाना प्रभारी का कहना है कि जल्द ही सभी हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मामले में होटल प्रबंधक विक्की चौहान की तहरीर पर एफआईआर दर्ज की गई है।