Greateter Noida News: ग्रेटर नोएडा से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। शहर में स्थित शारदा यूनिवर्सिटी में एक 21 साल की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुसाइड करने से पहले छात्रा ने एक पत्र छोड़ा है, जिसमें उसने लिखा है कि शायद यूनिवर्सिटी में उसको प्रताड़ित किया गया। जिसकी वजह से उसने यह कदम उठाया है। इस घटना के बाद मौके पर तनाव का माहौल है। छात्रा के परिजन मौके पर आ गए हैं और हंगामा कर रहे हैं।
Greater Noida Video
शारदा यूनिवर्सिटी में 21 साल की छात्रा ने सुसाइड किया, टीचरों पर उत्पीड़न का लगाया आरोप, छात्रा के परिजनों ने शारदा यूनिवर्सिटी में किया हंगामा@noidapolice @shardauniv #GreaterNoida #shardauniversity pic.twitter.com/uYIpf9ULul
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) July 19, 2025
ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी सुधीर कुमार ने डाइनामाइट न्यूज़ (Dynamite News) संवाददाता से बात करते हुए बताया कि घटना 18 जुलाई शुक्रवार रात करीब 9:00 बजे की है। छात्रा ज्योति शर्मा ने हॉस्टल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। ज्योति मेडिकल की छात्रा थी, उसकी उम्र केवल 21 साल थी।
एडिशनल डीसीपी सुधीर कुमार ने डाइनामाइट न्यूज़ को यह बताया
एडिशनल डीसीपी सुधीर कुमार ने डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता से खास बातचीत में बताया कि ज्योति मूल रूप से हरियाणा की रहने वाली थी। इस मामले की जानकारी ज्योति के साथ रहने वाली लड़कियों ने दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद शारदा यूनिवर्सिटी के कर्मचारियों ने छात्रा को तत्काल अस्पताल में एडमिट करवाया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस के द्वारा परिजनों को जानकारी दी गई।
सुसाइड नोट में क्या लिखा?
एडिशनल डीसीपी का कहना है कि इस मामले में एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है। जिसमें लिखा गया है कि छात्रा ने शारदा यूनिवर्सिटी में दो टीचरों के टॉर्चर से परेशान होकर यह आत्मघाती कदम उठाया है। अब मामले की जांच निष्पक्ष तरीके से की जाएगी। छात्रा के परिजनों के द्वारा तहरीर दी गई है। सुसाइड नोट में ज्योति ने लिखा, “मेरी मौत के जिम्मेदार महेंद्र सर और शार्ग मैम हैं। इन्होंने मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया, अपमानित किया।”

