Site icon Hindi Dynamite News

हापुड़ में तेज आंधी ने मचाया कहर: स्ट्रीट लाइट पोल गिरने से बच्ची घायल, शहर में बिजली सप्लाई ठप

तेज हवाओं के बीच दिल्ली रोड स्थित रामलीला मैदान में एक स्ट्रीट लाइट का पोल अचानक टूटकर गिर गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की यह रिपोर्ट
Post Published By: Mayank Tawer
Published:
हापुड़ में तेज आंधी ने मचाया कहर: स्ट्रीट लाइट पोल गिरने से बच्ची घायल, शहर में बिजली सप्लाई ठप

हापुड़: जनपद हापुड़ में रविवार की शाम अचानक मौसम ने करवट ली और तेज आंधी के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। तेज हवाओं के बीच दिल्ली रोड स्थित रामलीला मैदान में एक स्ट्रीट लाइट का पोल अचानक टूटकर गिर गया। दुर्भाग्यवश, यह पोल एक किशोरी पर जा गिरा। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायल बच्ची को नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, घायल बच्ची की पहचान मोहल्ला लज्जापुरी निवासी 17 वर्षीय वर्षा के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि घटना के समय रामलीला मैदान के पास तेज हवाओं के बीच पोल बुरी तरह से हिलने लगा और अचानक नीचे गिर पड़ा, जिसकी चपेट में वर्षा आ गई। तेज आंधी ने जनपद में व्यापक नुकसान पहुंचाया है। कई स्थानों पर पेड़ उखड़ गए, विद्युत पोल गिर गए और बिजली आपूर्ति पूरी तरह बाधित हो गई। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक अंधेरा छा गया। जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

आंधी के बाद मौसम हुआ सुहावना, लेकिन जनजीवन प्रभावित

रविवार की सुबह से ही तेज धूप और उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल थे, लेकिन शाम होते-होते मौसम में अचानक बदलाव आया। तेज आंधी के साथ हल्की बारिश ने गर्मी से राहत जरूर दी, लेकिन इस राहत के साथ आफत भी आई। करीब आधे घंटे तक चली तेज हवाओं ने शहर की रफ्तार थाम दी और कई स्थानों पर नुकसान का कारण बनी।

बिजली सप्लाई पूरी तरह बाधित

तेज आंधी के बाद से शहर और ग्रामीण इलाकों की बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई है। कई स्थानों पर बिजली के तार टूट गए हैं और ट्रांसफॉर्मर भी प्रभावित हुए हैं। ऊर्जा निगम की टीम प्रभावित क्षेत्रों में मरम्मत कार्य में जुटी हुई है, लेकिन देर रात तक बिजली बहाल नहीं की जा सकी थी।

तापमान में आई गिरावट से लोगों को राहत

मौसम विभाग के अनुसार हापुड़ का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बारिश और हवाओं के चलते तापमान में गिरावट आई है, जिससे लोगों को गर्मी से कुछ हद तक राहत मिली है।

प्रशासन अलर्ट पर, नुकसान का आकलन शुरू

प्रशासन की ओर से प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया जा रहा है और नुकसान का आकलन किया जा रहा है। बिजली विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि मरम्मत कार्य में तेजी लाई जाए और लोगों की समस्याओं को प्राथमिकता से हल किया जाए।

Exit mobile version