Site icon Hindi Dynamite News

Azamgarh News: सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने भाजपा पर कसा तंज, कहा अब्बास अंसारी की सदस्यता समाप्त किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा कि भाजपा नेता लगातार PDA परिवार के खिलाफ रच षड्यंत्र रच रही है। पूरा बयान जानने के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
Post Published By: Tanya Chand
Published:
Azamgarh News: सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने भाजपा पर कसा तंज, कहा अब्बास अंसारी की सदस्यता समाप्त किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण

आजमगढ़: मऊ विधानसभा सीट से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के विधायक अब्बास अंसारी की विधानसभा सदस्यता समाप्त किए जाने को आजमगढ़ सदर से सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने कहा कि सरकार में बैठे लोग निरंतर समाजवादी पार्टी के लोग, पीडीए परिवार के लोग और दलित पिछड़े और मुस्लिम समाज के जनप्रतिनिधियों पर कहां-कहां और कैसे मुकदमा कराया जाए इसका षड्यंत्र रच रहे हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा कि अब्बास अंसारी से ज्यादा हेट स्पीच भाजपा के बड़े नेता रोज दे रहे हैं। पश्चिम बंगाल में गृह मंत्री अमित शाह ने जो बयान दिया वह हेट स्पीच के दायरे में आता है। आए दिन दलित पिछड़ों और मुस्लिम समाज के लोगों के खिलाफ लगातार बयान दिए जा रहे हैं।

बीजेपी PDA परिवार के खिलाफ रच रही है षड्यंत्र
सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश के दोनों उप मुख्यमंत्रियों ने हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष के खिलाफ जो बयान दिए हैं क्या वह हेट स्पीच का मामला नहीं है ? सांसद ने कहा कि बीजेपी के लोग लगातार PDA परिवार के खिलाफ षड्यंत्र कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी को पूरा भरोसा है कि जब यह मामला उच्च न्यायालय और ऊपर के न्यायालय में जाएगा तो हमें न्याय जरूर मिलेगा।

जनता भाजपा के षड्यंत्र को समझ रही है। कहा कि अब्बास अंसारी के खिलाफ शनिवार को फैसला आता है और रविवार को छुट्टी के दिन विधानसभा सचिवालय को खोला जाता है और सदस्यता रद्द कर दी जाती है। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग लगातार हेट स्पीच कर रहे हैं । मीडिया दिखाएं या ना दिखाएं पुलिस सत्ता के दबाव में कार्रवाई ना करें लेकिन लोग देख रहे हैं । उन्होंने कहा कि मैं विधानसभा अध्यक्ष से कहूंगा कि कुछ परंपराएं हैं जिसे बचाया जाए कुछ ऐसा करो कि इतिहास में अच्छा नाम लिखा जाए।

भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर कसा तंज
मऊ विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा कि प्रत्याशी कौन होगा इसका फैसला राष्ट्रीय अध्यक्ष जी करेंगे। कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में मऊ सदर सीट से सपा प्रत्याशी राजीव राय को सबसे बड़ी 66000 मतों की लीड मिली थी। मऊ की जनता विधानसभा उपचुनाव में भी फैसला सपा के पक्ष में करेगी।

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर पर तंज कसते हुए धर्मेंद्र यादव ने कहा कि पंचायत चुनाव में ओमप्रकाश जी की पार्टी अकेले चुनाव लड़े वह ताकतवर नेता है उन्हें सपा और भाजपा की जरूरत नहीं है। एक समय में बाबा जी को घंटा दे रहे थे आज साथ में है। ओमप्रकाश जी कब क्या करेंगे उन्हें खुद नहीं पता।

Exit mobile version