Lucknow: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा जनता को मुद्दों से भटकाने और विपक्ष को कमजोर करने की साजिश कर रही है। उन्होंने प्रदेश और देश की सरकारों पर तीखे सवाल खड़े किए और कहा कि जनता अब सच जान चुकी है। आइए जानते हैं अखिलेश यादव ने अपनी प्रेस वार्ता में क्या-क्या बड़ी बातें कहीं
“PDA प्रहरी समाजवादी वोट की रक्षा के लिए”
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बिहार चुनाव के परिणाम से पहले कहा कि “SIR PDA प्रहरी बनाने का हमारा मकसद यह था कि समाजवादी पार्टी का एक भी वोट न कटे।” उन्होंने कहा कि भाजपा भ्रम फैलाने और समाजवादी वोटों को तोड़ने की कोशिश कर रही है, लेकिन PDA प्रहरी हर बूथ पर मजबूती से खड़े हैं ताकि किसी भी स्तर पर धांधली न हो सके।
“भाजपा की साजिश है जनता को कंफ्यूज करना”
सपा प्रमुख ने आरोप लगाया कि भाजपा रणनीति के तहत जनता को कंफ्यूज रखती है। उन्होंने कहा, “यह भाजपा की साजिश है कि लोग वोट बनवाने और अन्य औपचारिकताओं में उलझे रहें और असली सवालों पर बात न कर पाएं।”
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी की प्रेस वार्ता – 12/11/2025 https://t.co/XUeuwOo2by
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) November 12, 2025
“मुख्यमंत्री की कम्युनल राजनीति उजागर”
अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, “मुख्यमंत्री जी बहुत कम्युनल भाषण देने लगे हैं क्योंकि उन्हें डर है कि उनकी कुर्सी हिल जाएगी।” उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के पास न विज़न इंडिया है, न स्टार्टअप इंडिया की कोई सोच।
अखिलेश यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस: भाजपा पर किया तीखा वार, जानें किन मुद्दों पर की बात
“हेल्थ सेक्टर और युवाओं की हालत खराब”
सपा अध्यक्ष ने राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था और बेरोजगारी पर भी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा, “पहले हमारा बुखार पैरासिटामोल से ठीक हो जाता था, अब बीजेपी वाले डोलो खिलवा रहे हैं। हेल्थ सेक्टर पूरी तरह चौपट है।” साथ ही उन्होंने कहा कि “यूथ अफेयर्स, महिला एवं बाल विकास और खेलकूद के क्षेत्र में भी यह सरकार जीरो साबित हुई है।”
“एक्जिट पोल भाजपा की साजिश का हिस्सा”
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा एक सोची-समझी रणनीति के तहत एक्जिट पोल और नैरेटिव बनाती है। “यूपी के चुनाव में एक्जिट पोल में भाजपा को जीत दिखा रहे थे, लेकिन नतीजे बिल्कुल उलट आए,” उन्होंने कहा।
अखिलेश यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस: भाजपा पर किया तीखा वार, जानें किन मुद्दों पर की बात
“इंटेलिजेंस फेल्योर पर प्रधानमंत्री को घेरा”
अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री के भूटान दौरे के बयान पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि “प्रधानमंत्री ने कहा कि दोषियों पर कार्रवाई होगी, लेकिन बार-बार इंटेलिजेंस फेल्योर क्यों हो रहा है? इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा?”
सपा प्रमुख की यह प्रेस कॉन्फ्रेंस सरकार के खिलाफ उनके आक्रामक तेवरों को दिखाती है। उन्होंने साफ कहा कि समाजवादी पार्टी अब जनता के असली मुद्दों बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार को लेकर सड़क से लेकर सदन तक लड़ाई लड़ेगी।

