सोनभद्र: समाजवादी पार्टी द्वारा शनिवार को चोपन नगर स्थित बैरियर मैरेज हॉल में एक विशाल जन चौपाल का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाजवादी कार्यकर्ता, समर्थक और स्थानीय जनता शामिल हुई। चौपाल के मुख्य वक्ता समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री शंख लाल मांझी रहे, जिन्होंने केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, अपने संबोधन में मांझी ने कहा कि भाजपा सरकार बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर और उनके संविधान का निरंतर अपमान कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार संविधान को कमजोर करने और सामाजिक न्याय की बुनियाद को खत्म करने की कोशिश में लगी हुई है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जो लोग संविधान को अपमानित कर रहे हैं, उन्हें जनता आने वाले चुनावों में सत्ता से हमेशा के लिए बाहर का रास्ता दिखा देगी।
भाजपा पर हमलावर हुए सपा नेता शंख लाल मांझी
पूर्व मंत्री ने “पीडीए” (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) समाज की एकजुटता की बात करते हुए कहा कि भाजपा के तानाशाही मंसूबे अब सफल नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि पीडीए समाज अब जाग चुका है और अपने अपमान के खिलाफ खुलकर आवाज उठा रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे सामाजिक न्याय और लोकतंत्र की रक्षा के लिए समाजवादी पार्टी का साथ दें।
संविधान की रक्षा के लिए सपा मैदान में
चौपाल में शंख लाल मांझी ने मछुआ समुदाय की समस्याओं को भी प्रमुखता से उठाया। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर मछुआ समाज को नाव से लेकर बालू तक के टेंडर लेने का पुराना हक फिर से दिया जाएगा। उन्होंने दावा किया कि समाजवादी सरकार में हर वर्ग को सम्मान और अधिकार मिला, लेकिन भाजपा सरकार ने गरीब, मजदूर, दलित और अल्पसंख्यक समाज के साथ अन्याय किया है।
मांझी ने अपने भाषण में समाजवादी पार्टी के संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को याद करते हुए कहा कि नेताजी ने हमेशा पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों की चिंता की। उन्होंने कहा कि केवल समाजवादी पार्टी ही प्रदेश की जनता की सच्ची हितेषी है और आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता इसका जवाब देगी।
सपा चौपाल में उमड़ा जनसैलाब
जन चौपाल के दौरान उपस्थित कार्यकर्ताओं और नेताओं ने भी भाजपा सरकार की नीतियों की आलोचना की और समाजवादी विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का आयोजन बेहद अनुशासित और सशक्त तरीके से किया गया, जिसमें युवाओं और महिलाओं की भी भागीदारी देखने को मिली।
कार्यक्रम के अंत में शंख लाल मांझी ने सभी से आह्वान किया कि वे समाजवादी पार्टी को मजबूत करें और 2027 में प्रदेश में एक बार फिर समाजवादी सरकार बनाएं, जो हर वर्ग को न्याय और सम्मान देने का कार्य करेगी।

