Site icon Hindi Dynamite News

Sonbhadra News: रायपुर में आकाशीय बिजली गिरने से 9 बकरियों और 1 भेड़ की मौत, किसान घायल

यूपी के सोनभद्र जिले में तेज आंधी-बारिश ने क्षेत्र में तबाही मचा दी, जिससे आकाशीय बिजली गिरने से कई बकरियों और भेड़ की मौत हो गई। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: सौम्या सिंह
Published:
Sonbhadra News: रायपुर में आकाशीय बिजली गिरने से 9 बकरियों और 1 भेड़ की मौत, किसान घायल

सोनभद्र: जिले के रायपुर थाना क्षेत्र में रविवार को दोपहर बाद आई तेज आंधी और गरज-चमक के साथ हुई बारिश ने भारी तबाही मचाई। इस दौरान राजकीय महाविद्यालय के पास गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आकर 9 बकरियों और 1 भेड़ की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मवेशी चरा रहे एक किसान गंभीर रूप से झुलस गया। घायल किसान को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, घटना के वक्त किसान अपने मवेशियों को चराने के लिए खेत के पास ले गया था, तभी तेज गरज और चमक के साथ अचानक आकाशीय बिजली उसके नजदीक गिरी। बिजली गिरने की तीव्रता इतनी अधिक थी कि बकरियां और भेड़ मौके पर ही ढेर हो गईं। वहीं पास खड़ा किसान भी झुलस गया और वहीं गिर पड़ा। खेतों में काम कर रहे अन्य किसानों ने जब यह देखा, तो दौड़कर घायल किसान को बचाया और तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।

आकाशीय बिजली गिरने से मची तबाही

प्राकृतिक आपदा यहीं नहीं थमी। आंधी और बारिश के कारण क्षेत्र की कई कच्ची झोपड़ियों को भी नुकसान पहुंचा है। कई झोपड़ियों की छतें उड़ गईं, जबकि कुछ की दीवारें गिर गईं। इससे प्रभावित परिवारों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। कई लोगों के घरों में रखा राशन और जरूरी सामान भीगकर बर्बाद हो गया।

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि इस तरह की आंधी-बारिश हर साल होती है, लेकिन इस बार इसकी तीव्रता अधिक थी। तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश और गरजते बादलों से लोग दहशत में आ गए। कई लोगों ने सुरक्षित स्थानों पर शरण ली।

ग्रामीणों ने नुकसान की भरपाई का किया मांग

ग्रामीणों ने मांग की है कि क्षेत्र में पशुपालकों और किसानों को प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए त्वरित राहत और सहायता योजनाएं चलाई जाएं, ताकि उनका जीवन सामान्य हो सके।

फिलहाल घायल किसान का इलाज चल रहा है और स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि आंधी और बिजली गिरने की स्थिति में सुरक्षित स्थानों पर रहें और खुले में जाने से बचें।

Exit mobile version