Site icon Hindi Dynamite News

Sonbhadra News: पुलिस के हत्थे चढ़ा अंतर्राज्यीय ठग, कई जनपदों में मुकदमा दर्ज, जानें पूरा मामला

रॉबर्ट्सगंज पुलिस ने एक बड़े ठगी रैकेट का पर्दाफाश करते हुए अंतर्राज्यीय हाईटेक ठग को गिरफ्तार किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Nidhi Kushwaha
Published:
Sonbhadra News: पुलिस के हत्थे चढ़ा अंतर्राज्यीय ठग, कई जनपदों में मुकदमा दर्ज, जानें पूरा मामला

सोनभद्र: यूपी के सोनभद्र जिले की रॉबर्ट्सगंज पुलिस ने एक बड़े ठगी रैकेट का पर्दाफाश करते हुए अंतर्राज्यीय हाईटेक ठग को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, इस शातिर अपराधी ने ट्रक मालिकों को अपने जाल में फंसाकर करोड़ों रुपये की ठगी की थी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पकड़ा गया आरोपी मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले का 28 वर्षीय अभिषेक यादव है, जिसके खिलाफ कई जनपदों में पहले से ही आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस की त्वरित कार्रवाई और सक्रियता के चलते इस ठग को धर दबोचा गया, जिसने फेसबुक और दलालों के जरिए ट्रक मालिकों को निशाना बनाया था।

ट्रक मालिकों को बनाता था शिकार

दरअसल पुलिस के अनुसार, अभिषेक यादव उन ट्रक मालिकों को टारगेट करता था, जो अधिक कमाई के चक्कर में रहते थे। वह बाजार से ज्यादा किराया देने का लालच देकर और अपनी ऊंची पहुंच का झांसा देकर मालिकों को अपने जाल में फंसाता था। ट्रक मालिकों का भरोसा जीतने के लिए वह हर संभव हथकंडा अपनाता, जिसमें कुछ एडवांस राशि देना भी शामिल था। लालच में आए ट्रक मालिक अपनी गाड़ियां उसे सौंप देते थे, जिसके बाद वह इन वाहनों को नागपुर के कबाड़ी सफीक उर्फ चक्की को 5-5 लाख रुपये में बेच देता था। इस तरह उसने कई ट्रक मालिकों को ठगा और करोड़ों रुपये की संपत्ति का गबन किया।

कई जिलों में कर चुका है ठगी

रॉबर्ट्सगंज पुलिस को मिली शिकायत के आधार पर 11:30 बजे चोपन थाना क्षेत्र के ग्राम अवई मारकुंडी से अभिषेक को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने सनसनीखेज खुलासा करते हुए बताया कि उसने झांसी, प्रयागराज, सोनभद्र, कानपुर देहात और सीधी जैसे जिलों के ट्रक मालिकों को अपना शिकार बनाया। आरोपी ने रोहन यादव की 2, शैलेंद्र यादव की 2, संतोष यादव की 1, सुरेंद्र यादव की 7, राहुल यादव की 4 और राजकुमार पटेल की 3 गाड़ियां हड़प ली थीं। आरोप है कि उसने कुल 20 ट्रकों को ठिकाने लगाया गया, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 4 करोड़ रुपये है।

पुलिस ने टीम बनाकर की कार्रवाई

गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में यह कार्रवाई उपनिरीक्षक संजय सिंह, हेड कांस्टेबल अभिमन्यु यादव और अवधेश प्रजापति की टीम ने अंजाम दी। यूपी और एमपी की पुलिस इस मामले में महीनों से सक्रिय थी। आरोपी के खिलाफ विभिन्न जिलों में पहले से कई मामले दर्ज हैं और इस गिरफ्तारी के बाद अन्य जिलों की पुलिस भी सतर्क हो गई है। पूछताछ में अन्य संलिप्त अपराधियों के नाम सामने आने की संभावना है। पुलिस इस मामले की गहन जांच में जुटी है, ताकि इस ठगी रैकेट के पूरे नेटवर्क का खुलासा हो सके।

Exit mobile version